संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

दूरसंचार विभाग दूरसंचार पेंशनभोगी सुविधा शिविर आयोजित करेगा

Posted On: 10 JAN 2023 2:34PM by PIB Delhi

दूरसंचार पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने और केवाईपी फॉर्म को अद्यतन बनाने में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए संचार लेखा प्रधान नियंत्रक का कार्यालय, दूरसंचार विभाग नई दिल्ली में एमटीएनएल के परिसर में विभिन्न स्थानों पर दूरसंचार पेंशनभोगी सुविधा शिविर आयोजित कर रहा है।

पेंशनभोगियों से अनुरोध है कि वे इन शिविरों में भाग लें और केवाईपी को अद्यतन बनाने तथा जीवन प्रमाण पत्र का मौके पर सत्यापन के लिए प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ सुविधाओं का लाभ उठाएं।

पेंशनर सुविधा शिविर का कार्यक्रम इस प्रकार है :

क्र.संख्‍या

स्थान का नाम

प्रस्तावित तिथि

1

सी-10, यमुना विहार, मेन एक्सचेंज बिल्डिंग

11-01-2023

2

लक्ष्मी नगर टेलीफोन एक्सचेंज बिल्डिंग, दिल्ली

13-01-2023

3

नेहरू प्लेस टेलीफोन एक्सचेंज बिल्डिंग

16-01-2023

4

ओखला टेलीफोन एक्सचेंज बिल्डिंग

18-01-2023

5

एक्सचेंज बिल्डिंग, महरौली

20-01-2023

6

एक्सचेंज बिल्डिंग, महिपालपुर

23-01-2023

7

सेक्टर-12, गुरुग्राम

25-01-2023

8

थाना रोड, नजफगढ़

27-01-2023

9

द्वारका सेक्टर-6

30-01-2023

10

दिल्ली कैंट टेलीफोन एक्सचेंज

01-02-2023

11

एमटीएनएल बिल्डिंग, सेक्टर-3, रोहिणी

03-02-2023

12

बादली एक्सचेंज बिल्डिंग

06-02-2023

13

सीएससी नरेला एक्सचेंज

08-02-2023

14

एस/एच मुखर्जी नगर एक्सचेंज

10-02-2023

***

एमजी/एएम/एजी/जीआरएस



(Release ID: 1890015) Visitor Counter : 253


Read this release in: English , Urdu , Telugu