कोयला मंत्रालय
दिसंबर 2022 के दौरान भारत ने 82.87 मिलियन टन कोयला उत्पादन हासिल किया
28 कोयला कंपनियों ने 100% से अधिक उत्पादन किया
अप्रैल-दिसंबर 2022 कोयला उत्पादन 607.97 मिलियन टन रहा
Posted On:
05 JAN 2023 4:45PM by PIB Delhi
भारत में दिसंबर 2021 में कुल कोयला उत्पादन 74.79 मिलियन टन हुआ था। इसकी तुलना में दिसंबर 2022 में कुल उत्पादन 10.81% बढ़कर 82.87 मिलियन टन हो गया। कोयला मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के हिसाब से दिसंबर 2022 के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड ने 10.30 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की, जबकि सिंगारेनी कोलरीज़ कंपनी लिमिटेड तथा कंपनी के स्वामित्व वाली खानों/अन्य पंजीकृत खानों में कोयला उत्पादन में क्रमशः 19.12% और 9.01% प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि 28 कोयला खदानों ने 100% से अधिक का उत्पादन किया, चार खानों का उत्पादन स्तर 80 और 100% के बीच रहा।
वहीं, पिछले वर्ष की तुलना में दिसंबर'22 के दौरान कोयले का प्रेषण 5.28% बढ़कर 78.91 मीट्रिक टन हो गया, जो पिछले वर्ष 74.95 मीट्रिक टन था। दिसंबर 22 के दौरान, सीआईएल, एससीसीएल और कैप्टिव खानों/अन्य ने क्रमशः 62.72 एमटी, 6.72 एमटी और 9.46 मीट्रिक टन का उत्पादन करके 3.57%, 17.89% और 8.85% की वृद्धि दर्ज की। दिसंबर 22 के दौरान बिजली उपयोगिताओं का उत्पादन 4.26% बढ़कर 65.65 मीट्रिक टन हो गया है।
जैसा विदित है कि वित्त वर्ष 22 की इसी अवधि के दौरान उत्पादित 522.34 मीट्रिक टन की तुलना में अप्रैल-दिसंबर 22 के दौरान कोयले का उत्पादन प्रभावशाली ढंग से 16.39% बढ़कर 607.97 मीट्रिक टन हो गया। वित्त वर्ष 22 की इसी अवधि के दौरान 413.63 एमटी, 15.82% की वृद्धि दर्शाता है।
**********
एमजी /एएम/ केजे
(Release ID: 1888991)
Visitor Counter : 405