भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारी उद्योग मंत्रालय की फेम इंडिया फेज II स्कीम के तहत सहायता के साथ दिल्ली में 50 इलेक्ट्रिक बसें लांच की गईं

Posted On: 02 JAN 2023 4:51PM by PIB Delhi

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय ( एमएचआई ) की फेम इंडिया फेज II  स्कीम के तहत, शहर/एसटीयू/राज्य सरकारों ने 3,538 इलेक्ट्रिक बसों के लिए आपूर्ति के ऑर्डर दिए हैं। इन 3,538 इलेक्ट्रिक बसों में से, कुल 1,716 इलेक्ट्रिक बसों को 02 जनवरी, 2023 तक तैनात किया जा चुका है।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के लिए 400 इलेक्ट्रिक बसों, दिल्ली परिवहन निगम ( डीटीसी ) को इंट्रा सिटी परिचालनों के लिए 300 इलेक्ट्रिक बसों और अंतिम मील कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( डीएमआरसी ) को 100 इलेक्ट्रिक बसों को अगस्त 2019 में मंजूरी दी गई थी।

आपूर्ति ऑर्डर 15 जनवरी 2020 तक दिए जाने वाले थे। डीएमआरसी ने सफल बोलीकर्ताओं को दिसंबर 2019 में आपूर्ति ऑर्डर जारी किए थे जबकि दिल्ली परिवहन निगम ( डीटीसी ) मार्च 2019 में जाकर आपूर्ति ऑर्डर जारी कर पाया था। डीटीसी की सुविधा के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त विश्व स्तरीय पारगमन प्रणाली उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष मामले के रूप में डीटीसी द्वारा आपूर्ति ऑर्डर की अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 मार्च 2021 कर दी थी।

डीटीसी द्वारा कुल 250 बसें पहले ही तैनात की जा चुकी हैं और अब डीटीसी को 300 इलेक्ट्रिक बसों को उपलब्ध कराने की भारी उद्योग मंत्रालय की प्रतिबद्धता पूरी करते हुए शेष 50 इलेक्ट्रिक बसों को उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र सरकार इन 300 इलेक्ट्रिक बसों के लिए डीटीसी को 165 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देगी।

****

एमजी/एएम/एसकेजे/डीके-


(Release ID: 1888094) Visitor Counter : 494


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu