युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खेलो इंडिया महिला ट्रैक साइकिलिंग टूर्नामेंट का आयोजन पटियाला, लुधियाना और अमृतसर में होगा

Posted On: 18 DEC 2022 7:09PM by PIB Delhi

मुख्य आकर्षण :

• 4 क्षेत्रों में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए खेल विभाग द्वारा कुल 1.15 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है

खेलो इंडिया महिला टूर्नामेंट में पहली बार ट्रैक साइकिलिंग को शामिल किया गया है। 4 क्षेत्रों में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए खेल विभाग,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा कुल 1.15 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।

साई एनएसएनआईएस पटियाला, उत्तरी क्षेत्र अमृतसर लेग के पहले चरण की मेजबानी करेगा। यह प्रतियोगिता 20 और 21 दिसम्‍बर को एनएसएनआईएस परिसर के अंदर साइक्लिंग वेलोड्रोम में होगी। इसके बाद के उत्तरी क्षेत्र के चरण 23-24 दिसम्‍बर और 28-29 दिसम्‍बर को क्रमश: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय परिसर, अमृतसर में स्थानांतरित हो जाएंगे।

दक्षिण क्षेत्र का पहला चरण इस वर्ष 26-27 दिसम्‍बर को आयोजित किया जाएगा। साई एलएनआईपीई, त्रिवेंद्रम पहले चरण की मेजबानी करेगा।  केंद्रीय खेल मंत्रालय की सहायता से साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है, जो स्प्रिंट, कीरिन, 500 मीटर व्यक्तिगत टाइम ट्रायल, व्यक्तिगत परस्यूट और स्क्रैच रेस में होगा।

खेलो इंडिया स्पोर्ट्स फॉर वीमेन घटक के तहत इस वर्ष बीकानेर में 24-25 दिसम्‍बर और पालोड, त्रिवेंद्रम में 29-30 दिसम्‍बर को रोड साइक्लिंग स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जाएगा।

*****

एमजी/एएम/आरके


(Release ID: 1886431) Visitor Counter : 167
Read this release in: English , Urdu , Telugu