युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

टॉप्स की एथलीट बिंदयारानी, हर्षदा, सौम्या, आकांक्षा खेलो इंडिया राष्ट्रीय रैंकिंग महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दूसरे चरण में हिस्सा लेंगी

Posted On: 25 OCT 2022 6:36PM by PIB Delhi

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की रजत पदक विजेता विद्यारानी देवी, हर्षदा गरुड़, आकांक्षा व्यवहारे और सौम्या दलवी उन कुछ भारोत्तोलकों में से हैं जो खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन लीग नेशनल रैंकिंग यूथ, जूनियर और सीनियर प्रतियोगिता के चरण 2 में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं, जो 27 अक्टूबर से गाजियाबाद, नोएडा में शुरू होने वाली है और 2 नवंबर को समाप्त होगी। सभी उल्लिखित एथलीट टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं।

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) द्वारा आयोजित और युवा मामले और खेल मंत्रालय केखेल विभागद्वारा समर्थित, यह लीग तीन आयु समूहों: सीनियर (15 वर्ष और उससे अधिक), जूनियर (15-20 वर्ष) और यूथ (13-17 वर्ष) में आयोजित कीजाएगी। खेलो इंडिया लीग के सभी संस्करणों का आयोजन करने के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई कुल सहायता राशि 1.88 करोड़ रुपये है, जिसमें सभी आयु समूहों में 10 भार वर्गों में शीर्ष 8 रैंक वाले भारोत्तोलकों को कुल 48.3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।

लीग के आयोजन को भी कुल 4 साल के लिए सैद्धांतिक तौर पर स्वीकृति प्रदान की गई गई है। गाजियाबाद के मोदीनगर केआरएन रिजॉर्ट मेंनिर्धारित कार्यक्रम के दूसरे चरण में लगभग 450 भारोत्तोलकों के भाग लेने की उम्मीद है। लीग का पहला चरण इस साल जून में हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया था, जहां राष्ट्रमंडल खेल 2022 की स्वर्ण पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

बिंदयारानी देवी और हर्षदा गरुड़ भी क्रमशः 55 किग्रा और 45 किग्रा वर्ग में लीग के पहले चरण में स्वर्ण पदक विजेता थीं। लीग का दूसरा चरण नोएडा में आयोजित किया गया था। प्रतिस्पर्धा करने वाले अधिकांश भारोत्तोलक साई राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र पटियाला, लखनऊ और औरंगाबाद से भी हैं।

खेलो इंडिया महिला लीग, महिलाओंके लिए खेलो इंडिया का एक अन्य प्रयास है जो खेल प्रतियोगिताओं की एक विस्तृत श्रृंखला में अधिक महिला भागीदारी को सक्षम बनाने के लिए सर्वाधिक आवश्यक कदम उठाता है। यह सहायता न केवल अनुदान देने तक सीमित है बल्कि उचित आयोजन और स्पर्धाओं के निष्पादन में भी मदद करती है।

***

एमजी/एएम/एसकेजे/डीसी


(Release ID: 1886346) Visitor Counter : 143
Read this release in: English , Urdu , Tamil