खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष और मेगा फूड इवेंट 2023 से संबंधित गतिविधियों पर केंद्रीय मंत्रालयों एवं सरकारी विभागों के साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सचिव की गोलमेज बैठक

Posted On: 16 DEC 2022 5:30PM by PIB Delhi

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में सचिव श्रीमती अनीता प्रवीन ने 15 दिसंबर, 2022 को नई दिल्ली की विज्ञान भवन एनेक्सी में केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक गोलमेज बैठक की अध्यक्षता की। प्रमुख कृषि-खाद्य कंपनियों, राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के रेजिडेंट कमिश्नर जैसे प्रमुख हितधारकों के साथ होने वाली गोलमेज बातचीत की श्रृंखला का यह तीसरा सत्र था।

इस गोलमेज सम्मेलन में कृषि, खाद्य और इनसे संबद्ध क्षेत्रों के केंद्र सरकार के मंत्रालयों तथा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001KPMH.jpg

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग सचिव ने अपने मुख्य भाषण के दौरान अधिकारियों को सूचित किया कि मेगा फूड इवेंट नई दिल्ली में 16-18 अक्टूबर, 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017 में पहले आयोजित किए गए कार्यक्रम की तुलना में इस बार मेगा फूड इवेंट को बड़े पैमाने पर आयोजित करने की योजना है। सचिव ने जोर देकर कहा कि अगले वर्ष होने वाला मेगा इवेंट उत्पादकों, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों, उपकरण निर्माताओं, रसद आपूर्तिकर्ताओं, कोल्ड चेन क्षेत्र के व्यवसायियों, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, स्टार्ट-अप और नवाचार, खाद्य खुदरा विक्रेताओं आदि जैसे हितधारकों को भारतीय खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की अपनी शक्ति प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। केंद्रीय मंत्रालयों और संबद्ध क्षेत्रों के विभागों को घरेलू तथा वैश्विक निवेशक बिरादरी के समक्ष अपनी तकनीकी प्रगति व उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।

मेगा फूड इवेंट में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित होगा, इसलिए साल 2023 के अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष होने के अवसर पर मोटा अनाज और मोटे अनाज से बनने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने पर विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय इस विशेष आयोजन के माध्यम से खाद्य समृद्धि के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रयासरत है। मंत्रालय इस कार्यक्रम के जरिये भारत की खाद्य समृद्धि, भारतीय खाद्य पदार्थ और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्षेत्र में निवेश की विशाल संभावना, टिकाऊ कृषि तथा खाद्य सुरक्षा में मोटे अनाज की भूमिका व वर्तमान विश्व में सुपर फूड के रूप में इसके लाभों को जन-जन तक ले जाने में लगा हुआ है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0022IRB.jpg

सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों से अनुरोध किया गया है कि वे मेगा फूड इवेंट के नियोजित सत्रों पर अपने सुझाव साझा करें और इस कार्यक्रम में सक्रियता के साथ भाग लें। इसके अलावा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का सहयोग करने के साथ-साथ वरिष्ठ नीति निर्माताओं, वित्तीय संस्थानों, कृषि-खाद्य कंपनियों, एफपीओ / स्वयं सहायता समूहों एवं सभी प्रासंगिक हितधारकों की भागीदारी के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विस्तृत प्रयास शुरू करें।

सम्मेलन में भाग लेने वाले अधिकारियों ने मेगा फूड इवेंट 2023 के अग्रणी कार्मिकों के रूप में नियोजित सभी गतिविधियों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय को सहयोग देने का आश्वासन दिया। अधिकारियों द्वारा कुछ सुझाव प्राप्त हुए और उन्होंने कुछ प्रतिक्रियाएं भी दीं। इनमें प्रमुख रूप से बेहतर पहुंच के लिए प्रचार गतिविधियों को बढ़ाना और आपसी सामंजस्य का उपयोग करना, संयुक्त रूप से क्रेता-विक्रेता बैठकें आयोजित करना आदि शामिल था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003GGD2.jpg

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग सचिव ने सभी हितधारकों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी क्षमताओं का लाभ उठाकर इस आयोजन को सफल बनाने में आगे आएं। सचिव ने कहा कि सभी हितधारक अपने संबंधित सोशल मीडिया हैंडल तथा द्विपक्षीय जुड़ाव के माध्यम से संयुक्त रूप से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रचार गतिविधियों के जरिये अतिरिक्त सहयोग देकर इस आयोजन को काफी आगे तक ले जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का लक्ष्य भारत को वैश्विक खाद्य आपूर्ति हब के रूप में प्रदर्शित करना है।

इसके अलावा, सम्मेलन के दौरान निवेश सुविधा प्रकोष्ठ (इन्वेस्ट इंडिया) को संबंधित मंत्रालयों एवं विभागों के साथ चर्चा की कार्य योजना को सुविधाजनक बनाने तथा सरकारी निकायों से आवश्यक सहयोग प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया।

*******

एमजी/एएम/एनके/डीवी


(Release ID: 1884358) Visitor Counter : 309


Read this release in: English , Urdu