सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केवीआईसी और असम राइफल्स के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर; अर्धसैनिक बल अब खादी सरसों के तेल का स्‍वाद चखेंगे

Posted On: 12 DEC 2022 7:12PM by PIB Delhi

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने सरसों के तेल की आपूर्ति के लिए असम राइफल्स के साथ हाथ मिलाते हुए भारत को “आत्मनिर्भर” बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। केवीआईसी और असम राइफल्स ने सोमवार को इस आशय के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार की उपस्थिति में श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, केवीआईसी और श्री बीजू के. सैम, कमांडेंट, असम राइफल्स ने हस्ताक्षर किए।

IMG_256

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए "आत्मनिर्भर भारत अभियान" के समर्थन में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा अर्धसैनिक बलों को दिये निर्देशों के अनुरूप यह पहल की गई है। एमएसएमई मंत्री श्री नारायण राणे ने इस कदम का स्वागत किया है।

IMG_256

श्री अमित शाह ने पूरे भारत में सीएपीएफ कैंटीनों पर केवलस्वदेशीउत्पादों की बिक्री को भी अनिवार्य किया था असम राइफल्स जल्द ही लगभग 2.71 करोड़ रुपये मूल् के 458 क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाले कच्ची घानी सरसों के तेल की आपूर्ति करने का ऑर्डर देगी। केवीआईसी द्वारा इस ऑर्डर पर तेल की आपूर्ति 2022-23 के दौरान की जाएगी। कोल्हू वाले सरसों के तेल को बीआईएस विनिर्देश संख्या आईएस: 10325-2000 के अनुरूप 15 किलोग्राम वर्ग के आईएसआई चिह्नित टिन और पूरे भारत में लागू बीआईएस/एफएसएसएआई  मानदंडों के विनिर्देश के अनुसार 01 लीटर पैट बोतल में पैक किया जाएगा।

केवीआईसी द्वारा सरसों के तेल की आपूर्ति उपयुक् एफएसएसएआई मानकों के अनुरूप होगी। सरसों के तेल की गुणवत्ता की जांच प्राप्तकर्ता के यहां डीजी, असम राइफल्स द्वारा बनाए गए अधिकारियों के एक बोर्ड द्वारा की जाएगी।मानव उपभोग के लिए मजबूती, संपूर्णता और फिटनेस की दृष्टि से आपूर्ति किए जाने वाले सरसों के तेल के उपयोग की अवधि याशेल् लाइफ’’ आपूर्ति की तारीख से लगभग नौ (09) महीने की होगी। असम राइफल्स द्वारा आपूर्ति का ऑर्डर जारी करने की तारीख से 45 दिनों के भीतर केवीआईसी द्वारा यह आपूर्ति की जाएगी माल भाड़े के आधार पर भंडार को केवल पांच गंतव्यों 1) शिलांग, 2) दीमापुर, 3) मंत्रीपुखरी (इम्फाल), 4) सिलचर और 5) जोरहाट, असम राइफल्स के सभी एमजीएआर स्थानों तक सड़क/रेल परिवहन द्वारा भेजा जाना आवश्यक है।

IMG_256

केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने गृह मंत्री की पहल के लिए उनका आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह समझौता ज्ञापन एक ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि केवीआईसी द्वारा किसी सामग्री की आपूर्ति के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ किसी समझौते पर हस्‍ताक्षर किए जाने का यह दूसरा अवसर है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में टिकाऊ स्थानीय रोजगार सृजित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।

IMG_256

केवीआईसी और असम राइफल्स ने एक वर्ष की अवधि के लिए इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे आगे चलकर नवीनीकृत किया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि केवीआईसी ने हाल ही में सीएपीएफ कैंटीनों को शहद, अचार, खाद्य तेल, अगरबत्ती, पापड़, आंवला कैंडी और सूती तौलिये आदि जैसे उत्पादों की आपूर्ति की है।

****

एमजी/एएम/आरके/वाईबी


(Release ID: 1882961) Visitor Counter : 303


Read this release in: English , Urdu