इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर इंडिया ग्लोबल फोरम में शामिल होने के लिए दुबई जाएंगे


वह संयुक्त अरब अमीरात में अपने समकक्ष राज्यमंत्री श्री उमर सुल्तान अल ओलामा, एआई, डिजिटल अर्थव्यवस्था और दूरस्थ कार्य अनुप्रयोग से मुलाकात करेंगे

वह दोनों देशों के बीच सहयोग के संभावित क्षेत्रों की तलाश करने के लिए उद्योग जगत के दिग्गजों, उद्यमियों, स्टार्टअप और इनोवेटर्स से भी मिलेंगे

Posted On: 12 DEC 2022 6:01PM by PIB Delhi

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री, श्री राजीव चंद्रशेखर 13-15 दिसंबर 2022 को दुबई में इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) में शामिल होंगे। आईजीएफ, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और वैश्विक नेताओं के लिए एजेंडा तैयार करने वाला एक मंच है।

मंत्री आज देर रात वहां पहुंचेंगे और कल से बैठकों में शामिल होंगे। उनके दिन की शुरुआत मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन - भारतीय प्रौद्योगिकी और नवाचार प्रतिभा का वैश्वीकरण में भागीदारी से होगी। इस गोलमेज सम्मेलन में भारत, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन के प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के 50 से ज्यादा दिग्गज शामिल होंगे, साथ ही इन अंतरराष्ट्रीय इकोसिस्‍टम में अनेक मंत्री, सीईओ और अन्य हितधारक भी शामिल होंगे। इसके बाद मंत्री दिन में उद्योग जगत के दिग्गजों, उद्यमियों, स्टार्टअप और प्रवर्तकों के साथ बातचीत करेंगे। बातचीत का उद्देश्य उनके साथ सहयोग के अवसरों का आकलन करना है जो भारत में अपने कार्यों का विस्तार करने के लिए इच्छुक हैं। 

मंत्री इंडिया स्टैक के वैश्वीकरण पर भी चर्चा करेंगे। पिछले कुछ वर्षों में, लागत प्रभावी और मापनीय डिजिटल पब्लिक अवसंरचना के साथ भारत ने सफलतापूर्वक वैश्विक रूप से देशों को आकर्षित किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई यह पहल विश्व को यह जानकारी प्रदान कर रही है कि भारत अब वैश्विक रूप से एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में काम करने पूर्ण रूप से सक्षम है।

बाद में, मंत्री अपने समकक्ष राज्यमंत्री श्री उमर सुल्तान अल ओलामा, एआई, डिजिटल अर्थव्यवस्था और दूरस्थ कार्य अनुप्रयोग से मुलाकात करेंगे। वह आईजीएफ में एक संयुक्त सत्र में भी उनके साथ शामिल होंगे, जिसका शीर्षक है–व्यवधान और नवाचार में भागीदार। यह चर्चा भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच प्रौद्योगिकी सहयोग को सफल बनाने की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी।

***

एमजी/एएम/एके/एसएस


(Release ID: 1882931) Visitor Counter : 286


Read this release in: Telugu , English , Urdu