सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
श्री जीवन कुमार की सफलता की गाथा, जीवन ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से देश के बाहर सिडनी में प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की
Posted On:
08 DEC 2022 2:14PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से मुझे विदेश में अध्ययन करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का बहुत आभारी हूं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 150 वें स्थान पर सिडनी की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में मुझे अपने कौशल को उन्नत करने का महत्वपूर्ण अवसर मिला। मैंने यूनिवर्सिटी में जिन विषयों का अध्ययन किया था, उन सब में मेरी गहरी रुचि थी और शिक्षण पद्धति का तरीका मौजूदा तथा नए कौशल को निखारने में बहुत प्रभावी एवं सहायक था। कैड के अलावा पाठ्यक्रम के अन्य विषयों का ज्ञान बढ़ाने के लिए मैंने आवश्यक सॉफ्ट स्किल्स जैसे रिज्यूमे और कवर लेटर राइटिंग, साक्षात्कार का सामना करना और कुछ नाम लेना सीखने का निर्णय लिया। मैं यही कहना चाहूंगा कि यूटीएस से मास्टर्स डिग्री मेरे समग्र करियर विकास के साथ प्राप्त हुई है। मेरे मन में हाइड्रोपावर प्लांट इंजीनियरिंग के बारे में हमेशा से बहुत जुनून था और जलविद्युत के क्षेत्र में अपना करियर स्थापित करने के लिए एक प्रतिष्ठित संगठन के साथ काम करना मेरा सपना था। अपनी मास्टर्स डिग्री पूरा करने और कई साक्षात्कारों का सामना करने के बाद, मैं वर्तमान में जनरल इलेक्ट्रिक के साथ स्नोई हाइड्रो मुर्रे-1 पावरहाउस के नवीनीकरण एवं रखरखाव के लिए साइट पर्यवेक्षक के रूप में कार्य कर रहा हूं। अपनी स्नातक परियोजना के दौरान मैंने अत्याधुनिक बायोगैस शुद्धिकरण प्रौद्योगिकियों पर समीक्षा पत्र में योगदान दिया और सफलतापूर्वक प्रकाशित किया।
************
एमजी/एएम/एनके/डीवी
(Release ID: 1881792)
Visitor Counter : 356