भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

5वें यूरोपीय संघ-भारत प्रतियोगिता सप्ताह 2022 का उद्घाटन किया गया

Posted On: 05 DEC 2022 4:00PM by PIB Delhi

यूरोपीय संघ-भारत प्रतियोगिता सप्ताह के 5वें संस्करण का उद्घाटन आज भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) मुख्यालय में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. संगीता वर्मा और भारत और भूटान में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के उप-प्रमुख श्री सेप्पो नुरमी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता सप्ताह 5 से 7 दिसंबर 2022 के दौरान आयोजित किया जा रहा है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. संगीता वर्मा ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अधिकारियों की क्षमता निर्माण के लिए प्रतिस्पर्धा सप्ताह की प्रासंगिकता की सराहना की। डॉ. वर्मा ने नवंबर 2013 में दोनों प्राधिकरणों द्वारा हस्ताक्षर किए गए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अंतर्गत भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और यूरोपीय प्रतिस्पर्धा आयोग महानिदेशालय के बीच चल रहे सहयोग पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस तकनीकी सहयोग कार्यक्रम ने प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण के अधिकारियों और यूरोपीय संघ और भारत के विशेषज्ञों के बीच बातचीत और अच्छी प्रथाओं के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि एजेंडे के विषय केवल महान समकालीन प्रासंगिकता और महत्व के हैं बल्कि भविष्य के लिए भी प्रासंगिक भी हैं।

उन्होंने तेजी से बदलते और विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य की पृष्ठभूमि में, जो प्रतिस्पर्धा कानून लागू करने वालों के लिए नई चुनौतियां पैदा कर रहा है और प्रतिस्पर्धा विनियमन के पारंपरिक मापदंडों पर सवाल उठा रहा है, प्रतिस्पर्धा एजेंसियों के लिए मौजूदा उपकरणों को उपयुक्त रूप से लागू करने और जहां आवश्यक हो, नए उपकरण विकसित करने के लिए अभिनव परिकल्पना प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के विशेषज्ञों द्वारा अपने डिजिटल नियमों को डिजाइन करने और लागू करने में साझा किए गए पूर्ण व्यावहारिक ज्ञान से बहुत ही आकर्षक चर्चा होगी।

यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के उप-प्रमुख श्री नूरमी ने 1960 के दशक की शुरुआत में भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान समय में भारत-यूरोपीय संघ प्रतियोगिता सप्ताह में शामिल किए जाने वाले एजेंडे के संदर्भ में कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था/बाजारों के लिए स्पर्धा-रोधी कानूनों को लागू करने के अनुभव, यूरोपीय संघ के डिजिटल बाजार अधिनियम की शुरूआत, हब-एंड-स्पोक की जांच जैसे विषय समझौते और अन्य असामान्य कार्टेल और प्रतिस्पर्धा कानून और स्थायी सहयोग; यूरोपीय संघ के विशेषज्ञों के विचार साझा करने के लिए सही समय है। उन्होंने आगे कहा कि 5वां भारत-यूरोपीय संघ प्रतियोगिता सप्ताह डिजिटल और प्रौद्योगिकी बाजारों में स्पर्धा-रोधी कार्रवाई पर दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से विचारों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है क्योंकि हम इन चुनौतियों का उत्तर प्राप्त करने का प्रयास करते हैं और इस बात पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करते हैं कि विनियमन प्रतिस्पर्धा प्रवर्तन को कैसे पूरक बना सकता है, जैसा कि यूरोपीय संघ ने डिजिटल बाज़ार कानून को लागू कर रखा है।

प्रतियोगिता सप्ताह के दौरान यूरोपीय संघ प्रतिनिधिमंडल के उप-प्रमुख और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष के साथ-साथ सचिव और अन्य अधिकारियों के बीच एक छोटी बैठक भी आयोजित की गई थी।

****

एमजी/एएम/एमकेएस/डीके-


(Release ID: 1881023) Visitor Counter : 7916


Read this release in: Marathi , English , Telugu , Urdu