नागरिक उड्डयन मंत्रालय

श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने पुणे से सिंगापुर के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा का उद्घाटन किया


इस मार्ग पर विस्तारा द्वारा सप्ताह में चार बार उड़ान संचालित की जाएंगी

Posted On: 02 DEC 2022 5:24PM by PIB Delhi

नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री, श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने 1 दिसंबर 2022 को पुणे से सिंगापुर के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा का उद्घाटन किया।

उड़ान सेवा 2 दिसंबर, 2022 से निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जाएंगी:

उड़ान संख्या

सेक्टर

प्रस्थान

पहुचना

आवृत्ति

हवाई जहाज

यूके 111

पीएनक्यू -एसआईएन

2:10

10:30

सोम, बुध, शुक्र, रवि

एयर बस ए- 321 नियो

यूके 112

एसआईएन -पीएनक्यू

11:50

15:10

सोम, बुध, शुक्र, रवि

एयर बस ए- 321 नियो

नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि अपनी समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के साथ पुणे शहर नवाचार, शिक्षा और विकास का प्रमुख केंद्र बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि को और गति देते हुए, सरकार ने पुणे की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई गतिविधियों की योजना बनाई है। श्री सिंधिया ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्थानों से कनेक्टिविटी बढ़ाना, एक नया टर्मिनल विकसित करना, और एक अलग कार्गो टर्मिनल प्रदान करके शहर को ढांचागत सहायता प्रदान करना इस योजना में शामिल हैं।

Image

मंत्री महोदय ने आगे कहा कि पुणे-सिंगापुर उड़ान की शुरुआत पुणे के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने पुणे और बैंकॉक के बीच हाल ही में शुरू किए गए उड़ान मार्ग का भी उल्लेख किया और कहा कि ये दोनों मार्ग न केवल शहर को महत्वपूर्ण वैश्विक स्थलों से जोड़ेंगे बल्कि शहर के विकास से संबंधित अवसरों की एक विस्तृत श्रृंखला को जोड़कर रोजगार, शिक्षा, व्यापार और व्यवसाय के लिए इस दिशा में प्रगति करेंगे।

Image

इसकी बढ़ती क्षमता को देखते हुए नया टर्मिनल 475.39 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और इसका वर्तमान क्षेत्र 22,500 वर्ग मीटर से बढ़कर 48,500 वर्ग मीटर हो जाएगा। पुणे से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक नया अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो टर्मिनल भी बनाया जा रहा है, जो दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। 120 करोड़ रुपये की लागत से एक नवनिर्मित बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधा हाल ही में 25 नवंबर, 2022 को पुणे हवाई अड्डे पर शुरू की गई थी।

उद्घाटन समारोह में महामहिम गाविन रोच, सिंगापुर गणराज्य के महावाणिज्य दूत, श्री प्रशांत गिरबाने, महानिदेशक, एमसीसीआईए, श्री दीपक करंदीकर, अध्यक्ष, एमसीसीआईए, श्री सुनील तिंगरे, विधायक, एयर मार्शल भूषण गोखले, अध्यक्ष और निदेशक, एमसीसीआईए, डॉ. सुधीर मेहता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पिनाकल इंडस्‍ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, श्री विनोद कन्नन, सीईओ, विस्तारा, श्री मोइनुद्दीन वासिल, प्रमुख - विनियामक मामले, विस्तारा, और विस्तारा के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे।

***

एमजी/एएम/एमकेएस/एसएस



(Release ID: 1880587) Visitor Counter : 337


Read this release in: English , Urdu , Marathi