युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नाडा इंडिया दिव्यांग एथलीटों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2 दिसंबर, 2022 को 'समावेशन सम्मेलन' की मेजबानी करेगा

Posted On: 01 DEC 2022 5:12PM by PIB Delhi

मुख्य बिंदु:

  • इस सम्मेलन में नीतिगत परिदृश्य और कानूनी ढांचे पर सत्र होंगे, दिव्यांग एथलीटों के सामने आने वाली चुनौतियों, उनकी शिक्षा व जुड़ाव और इन एथलीटों के लिए डोपिंग नियंत्रण प्रक्रियाओं पर भी सत्र होंगे।

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा इंडिया) 2 दिसंबर, 2022 को पहली बार समावेशन सम्मेलन (इनक्लूजन कॉन्क्लेव) की मेजबानी करेगी, ताकि दिव्यांग एथलीटों के लिए डोपिंग रोधी शिक्षा और प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। खेल विभाग की सचिव श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी, संयुक्त राष्ट्र के निवासी समन्वयक शोम्बी शार्प और वाडा एशिया-ओशिनिया क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक, केनी ली इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

नाडा इंडिया दिव्यांग एथलीटों के लिए यूनिवर्सल डिजाइन ऑफ लर्निंग (यूडीएल) में डोपिंग रोधी शिक्षा और जागरूकता पर व्यापक मॉड्यूल पहले ही विकसित कर चुका है। यूडीएल एक मल्टी-मोडल फ्रेमवर्क है ताकि साइन लैंग्वेज विजुअल रिप्रेजेंटेशन, ट्रांसक्राइब्ड सबटाइटल और कंटेंट ऑडियो का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए शिक्षण और लर्निंग को बेहतर बनाया जा सके और अनुकूलित किया जा सके। कुछ सामग्री, जो आमतौर पर केवल प्रिंट में उपलब्ध होती है, वो अब ब्रेल और ऑडियो प्रारूपों में भी तैयार की गई है। इसके अलावा नाडा इंडिया ने उन डोप नियंत्रण अधिकारियों (डीसीओ) के लिए संवेदनशीलता कार्यशालाओं का आयोजन किया है, जो दिव्यांग एथलीटों से नमूने एकत्र करते हैं और ऐसे एथलीटों के लिए डीसीओ किट को अपग्रेड किया गया है।

भारत में एक समावेशी डोपिंग रोधी परिदृश्य के निर्माण की दिशा में और कदम बढ़ाते हुए ये सम्मेलन एक समग्र दृष्टिकोण लेगा। इसमें नीतिगत परिदृश्य और कानूनी ढांचे पर सत्र होंगे, दिव्यांग एथलीटों के सामने आने वाली चुनौतियों, उनकी शिक्षा व जुड़ाव और इन एथलीटों के लिए डोपिंग नियंत्रण प्रक्रियाओं पर भी सत्र होंगे।

दीपा मलिक, जी महंतेश, कविता सुरेश और सुरेश कुमार जो कि दिव्यांग एथलीटों के लिए खेल संघों के प्रमुख हैं, इनके अलावा सिंहराज अधाना और शरद कुमार जैसे पैरा-एथलीटों की भागीदारी और कोच महा सिंह राव की चर्चा में हिस्सेदारी से दिव्यांग एथलीटों के लिए खेलों में डोपिंग रोधी विषयों पर ध्यान और भी अधिक केंद्रित होगा।

इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल एंटी-डोपिंग ऑर्गनाइजेशन (आईएनएडीओ) के सीईओ जॉर्ज लेवा, एशियन पैरालंपिक कमेटी, एंटी-डोपिंग सब-कमेटी के चेयरमैन डॉ. बदरुल रशीद, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के प्रोफेसर इयान ब्रैडली और इंटरनेशनल इंक्लूजन और पैरा स्पोर्ट्स विशेषज्ञ डॉ. हलीम जेबाली विदेशों से आने वाले पैनलिस्टों में से हैं जो विभिन्न भारतीय विशेषज्ञों के साथ चर्चाओं में शामिल होंगे।

इस सम्मेलन के बाद दिव्यांग एथलीटों के लिए दो घंटे की लंबी समावेशी डोपिंग रोधी शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चिकित्सीय उपयोग संबंधी छूट, डोपिंग नियंत्रण प्रक्रिया, डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन और साथ-साथ दिव्यांग एथलीटों और सहायक कर्मियों के अधिकारों और जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

सम्बंधित लिंक:

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1866802

*******

एमजी/एएम/जीबी/डीके-


(Release ID: 1880337) Visitor Counter : 368


Read this release in: English , Urdu