रेल मंत्रालय

भारतीय खिलाड़ियों ने जयपुर में आयोजित रेलवे खेल संवर्द्धन बोर्ड की यूएसआईसी इंटरनेशनल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष व महिला एकल, मिश्रित युगल, युगल और टीम प्रतिस्पर्धा में खिताब जीते


इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में कुल पांच टीमों - चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और भारत ने हिस्सा लिया

Posted On: 26 NOV 2022 7:31PM by PIB Delhi

भारतीय खिलाड़ियों ने यूएसआईसी इंटरनेशनल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष व महिला एकल, मिश्रित युगल, युगल और टीम प्रतिस्पर्धा में जीत प्राप्त की है। इसका आयोजन रेलवे खेल संवर्द्धन बोर्ड के अधीन उत्तर पश्चिमी रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से 21 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक जयपुर में किया गया था। इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में कुल पांच टीमों- चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और भारत ने हिस्सा लिया।

उत्तरी पश्चिमी रेलवे (एनडब्ल्यूआर) के एजीएम श्री गौतम अरोड़ा ने 22 नवंबर, 2022 को इस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर सीटीटी, यूएसआईसी की अध्यक्ष सेबस्टियन पिका, निदेशक (गतिविधि) श्री केविन लेब्यूरे, रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के सचिव श्री प्रेम लोचब और उत्तर पश्चिमी रेलवे खेल संघ के महासचिव श्री अनुज कुमार तयाल उपस्थित थे। भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुष और महिला टीम की प्रतिस्पर्धा में प्रथम, पुरुष व महिला वर्ग और मिश्रित युगल में दूसरा और पुरुष व महिला एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके देश और भारतीय रेलवे को गौरवान्वित किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ZU5R.jpg

 

भारतीय रेलवे के रोनित भांजा ने स्वर्ण और शिक्षा जैन ने रजत पदक जीता। वहीं, अनिर्बान घोष ने पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा में कांस्य और महिला एकल में सुतीर्था मुखर्जी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसके अलावा महिला एकल प्रतिस्पर्धा में धारना सेन ने रजत और पोयमंती वैश्य ने कांस्य पदक जीता।

भारतीय रेलवे के खिलाड़ियों ने मिश्रित युगल स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पर कब्जा किया। पुरुष युगल में भारतीय टीम ने स्वर्ण, रजत और फ्रांस ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी तरह महिला युगल में भारतीय टीम ने स्वर्ण, चेक गणराज्य ने रजत और भारत व चेक गणराज्य की खिलाड़ियों ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। इसके अलावा, टीम प्रतिस्पर्धा में भारतीय रेलवे की पुरुष टीम ने स्वर्ण, फ्रांस ने रजत और चेक गणराज्य की टीम ने कांस्य पदक जीते। वहीं, महिला वर्ग में भारत ने स्वर्ण, चेक गणराज्य ने रजत और फ्रांस ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002KTG4.jpg

इसके समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा ने विजेताओं को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं, इस कार्यक्रम में आरएसपीबी व पीईडी रेलवे बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री दीपक पीटर गेब्रियल सम्मानित अतिथि थे। इसके अलावा एनडब्ल्यूआरएसए व सीएओ के अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार गुप्ता, एनडब्ल्यूआर के एजीएम श्री गौतम अरोड़ा, आरएसपीबी के सचिव श्री प्रेम लोचब, एनडब्ल्यूआरएसए के सचिव श्री अनुज कुमार तायल, सीटीटी यूएसआईसी की अध्यश्र श्रीमती सेबस्टियन पिका, पीएचओडीएस के निदेशक (गतिविधि) श्री केविन लेब्यूर, आरएसपीबी के खेल समन्वयक और रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे।

***

एमजी/एएम/एचकेपी/एजे



(Release ID: 1879253) Visitor Counter : 266


Read this release in: English , Urdu , Punjabi