सूचना और प्रसारण मंत्रालय
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आईएफएफआई-53 के लिए सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया
'पिछले कुछ वर्षों में, आईएफएफआई ने अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में सिनेमा में उभरती समकालीन प्रवृत्ति को आत्मसात किया है'
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस साल 20-28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 53वें संस्करण में सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया है।
एक लिखित संदेश में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आईएफएफआई हमारे इतिहास, संस्कृतियों और हर किसी के जीवन पर सिनेमा के व्यापक प्रभाव का उत्सव है।
उन्होंने आगे कहा कि 1952 से आईएफएफआई ने वैश्विक स्तर पर अपनी विविध भाषायी फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए भारतीय फिल्म उद्योग को एक महत्वपूर्ण मंच उपलब्ध कराया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'दुनिया में फिल्मों के अग्रणी निर्माता के रूप में, भारत ने खुद को एक रचनात्मक औद्योगिक पावरहाउस के रूप में स्थापित किया है।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, आईएफएफआई ने अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में सिनेमा में उभरती समकालीन प्रवृत्ति को आत्मसात किया है और युवा फिल्म निर्माताओं एवं रचनात्मक प्रतिभाओं की भागीदारी को समान रूप से प्रोत्साहित किया है। आईएफएफआई 2022 के बारे में उन्होंने कहा कि इस साल भी दर्शकों और फिल्म निर्माताओं को सिनेमाई रंग में रंगी विभिन्न देशों की संस्कृति, भाषा और विरासत की व्यापक झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि आईएफएफआई का 53वां संस्करण सभी को एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा।'
सोशल मीडिया पर हमें फॉलो कीजिए: @PIBMumbai फेसबुक /PIBMumbai इंस्टाग्राम/pibmumbai ईमेल pibmumbai[at]gmail[dot]com
एमजी/एएम/एएस
(Release ID: 1877218)
Visitor Counter : 293