सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वैश्विक फिल्म जगत में आईएफएफआई का स्पष्ट प्रभाव इस धारणा को मजबूत करता है कि सिनेमा लोगों को एक साथ लाता है: उपराष्ट्रपति

प्रविष्टि तिथि: 18 NOV 2022 6:33PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आईएफएफआई के 53वें संस्करण और इसकी शानदार सफलता के लिए अपनी शुभनकामनाएं दी हैं।

वैश्विक फिल्म जगत में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के प्रभाव का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि इससे यह धारणा मजबूत होती है कि सिनेमा लोगों को एक साथ लाता है। उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के बीच सेतु बनाने के लिए संचार माध्यम के रूप में फिल्मों का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीयता, संस्कृति, धर्म और इस तरह की अन्य सीमाओं से परे शांति, सद्भाव और आपसी समझ को बढ़ावा देने में फिल्मों की भूमिका की व्यापक रूप से सराहना की जाती है।'

यह महोत्सव दुनियाभर के पेशेवरों, उत्साही सिने प्रेमियों और प्रतिनिधियों को एक छत के नीचे लाता है, जिससे फिल्मों के प्रति उनके गहरे लगाव को समझने, समृद्ध करने के साथ उसे बढ़ावा दिया जा सके। 

53वां आईएफएफआई का भव्य उत्सव तलेगाओ, गोवा स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में 20 नवंबर 2022 को शुरू होगा।

 

 

सोशल मीडिया पर हमें फॉलो कीजिए: @PIBMumbai फेसबुक /PIBMumbai इंस्टाग्राम/pibmumbai ईमेल pibmumbai[at]gmail[dot]com

 

 

एमजी/एएम/एएस


(रिलीज़ आईडी: 1877216) आगंतुक पटल : 300
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi