सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को साकार करने में प्लास्टिक उद्योग की अहम भूमिका- केन्‍द्रीय मंत्री नारायण राणे


प्लास्टिक उद्योग का दो दिवसीय वैश्विक एमएसएमई सम्मेलन गोवा में आयोजित

Posted On: 16 NOV 2022 4:20PM by PIB Delhi

केन्‍द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय और अखिल भारतीय प्लास्टिक निर्माता संघ ने गोवा में दो दिवसीय वैश्विक एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्‍मेलन 5 अरब अमरीकी डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था में भारतीय प्‍लास्टिक उद्योग के लिए एक अवसर है। केन्‍द्रीय मंत्री नारायण राणे और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने आज दो दिवसीय वैश्विक एमएसएमई सम्मेलन का उद्घाटन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20221116-WA0098DF9X.jpg

केन्‍द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में प्लास्टिक उद्योग अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न अंग है। उनका मानना है कि वर्तमान में लगभग 50,000 उद्योग प्लास्टिक क्षेत्र में संचालित हैं और इनमें से अधिकांश उद्योग सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के हैं। उन्होंने कहा कि ये उद्योग देश की अर्थव्यवस्था में 3.5 लाख करोड़ रुपये का योगदान करते हैं और 50,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 35 हजार करोड़ रुपये का प्लास्टिक भारत से निर्यात किया जाता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20221116-WA009211GZ.jpg

एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने कहा कि देश में 60 प्रतिशत प्लास्टिक का पुनर्चक्रण हो रहा है, जो विकसित देशों की तुलना में अधिक है। सरकार के 'मेक इन इंडिया', 'स्किल इंडिया', 'स्वच्छ भारत' और 'डिजिटल इंडिया' पहलों के माध्यम से प्लास्टिक उत्पादन बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि 2027 तक, प्लास्टिक उद्योग का सालाना कारोबार 10 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, निर्यात दो लाख टन तक बढ़ जाएगा। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि इस उद्योग के माध्यम से अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

श्री नारायण राणे ने प्लास्टिक उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नवीनतम तकनीक के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सरकार का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्‍पना को पूरा करने में प्लास्टिक उद्योग का योगदान को पर्याप्‍त सफलता मिलेगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20221116-WA0089YEPL.jpg

सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने प्लास्टिक उद्योग से मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि गोवा सरकार प्लास्टिक उद्योग को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान, विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे, जैसे 'सरकारी ई-मार्केट प्लेस के माध्यम से प्लास्टिक उद्योग के लिए अवसर', 'प्लास्टिक उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की योजनाएं' और ' भारतीय टूलींग क्षेत्र में नवीनतम तकनीक'।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20221116-WA0091MKQE.jpg

उद्घाटन सत्र में गोवा सरकार में उद्योग मंत्री मौविन गुडिन्हो; भारतीय प्लास्टिक निर्माता संघ के अध्‍यक्ष मयूर शाह; एमएसएमई मंत्रालय में संयुक्त सचिव मर्सी इपाओ, केन्‍द्रीय वाणिज्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव मनीष चड्ढा उपस्थित थे।

सम्मेलन में 250 से अधिक उद्योग भाग ले रहे हैं, जिसमें प्रौद्योगिकी प्रदर्शन, बी2बी बैठकें, बिजनेस नेटवर्किंग, केस स्टडीज, सर्वोत्तम कार्य प्रणालियां और पैनल चर्चाएं देखने को मिलेंगी।

*******

सोशल मीडिया पर हमें देखें:http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Twitter-iconI0HR.jpg@PIBPanaji Image result for facebook icon /PIBPanaji http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Instagram-IconX9CA.png /pib_goa http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/emailXG3L.jpg pibgoa[at]gmail[dot]com https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/ytYKP4.png/PIBGoa


एमजी/एएम/केपी /वाईबी



(Release ID: 1876575) Visitor Counter : 266


Read this release in: Urdu , Marathi , English