इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएमडीसी, पीआरसीआई उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 का विजेता बना

Posted On: 14 NOV 2022 8:12PM by PIB Delhi

एनएमडीसी ने 16वें पीआरसीआई वैश्विक संचार सम्मलेन 2022 में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराते हुए चैम्पियन ऑफ चैंपियंस अवार्ड जीता तथा चौदह कॉरपोरेट कम्युनिकेशन उत्कृष्टता पुरस्कारों का विजेता बना। 12 नवंबर, 2022 को कोलकाता में भारतीय जन संपर्क परिषद् (पीआरसीआई) द्वारा आयोजित वैश्विक संचार सम्मलेन में पुरस्कार प्रदान किए गए।

एनएमडीसी ने वर्ष की सर्वाधिक लचीली कंपनी; आंतरिक संचार अभियान, कॉर्पोरेट विवरणिका; सीएसआर को लागू करने वाला सर्वश्रेष्ठ पीएसई में स्वर्ण पुरस्कार जीते। इसने बच्चों की देख-भाल के लिए सीएसआर के सर्वोत्तम उपयोग; कॉर्पोरेट समुदाय प्रभाव; सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट कार्यक्रम; अद्वितीय मानव संसाधन पहल; वार्षिक रिपोर्ट; कला, संस्कृति और खेल अभियान की श्रेणियों में रजत पुरस्कार जीते। एनएमडीसी, दूरदर्शी नेतृत्व; वर्ष की वेबसाइट; अभिनव पर्यावरण कार्यक्रम की श्रेणियों में कांस्य पुरस्कारों का विजेता बना। इसने सोशल मीडिया के सर्वोत्तम उपयोग की श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार भी जीता।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0012OEP.jpg

एनएमडीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन टीम को बधाई देते हुए कहा कि एनएमडीसी आज भारत में खनन क्षेत्र में उत्कृष्टता के बेंचमार्क के रूप में एक घरेलू नाम बन गया है, यह केवल आंतरिक और बाहरी हितधारकों के लिए हमारी संचार टीम की असाधारण अभिव्यक्ति के कारण संभव हुआ है कि हमने क्या हासिल किया है और हमारी उपस्थिति किन बातों को दर्शाती है।

एनएमडीसी के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख श्री पी जया प्रकाश ने संचार तकनीकों में नवाचार को प्रोत्साहित करने और एनएमडीसी की रचनात्मक पहलों को मान्यता देने के लिए पीआरसीआई को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "हमारे ब्रांड से सम्बंधित जानकारी और संचार अभियान हमारी कंपनी के मूल मूल्यों से जुड़े हैं और हमारे मेजबान समुदायों और उद्योग हितधारकों की जरूरतों के अनुरूप डिज़ाइन किए गए हैं।"

 

एमजी/एएम/जेके


(Release ID: 1876082) Visitor Counter : 211


Read this release in: English , Urdu