शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

शिक्षा राज्‍य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने मराठी भाषा में एआईसीटीई इंजीनियरिंग पुस्तकों का विमोचन किया


"एनईपी में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देना सभी क्षेत्रीय भाषाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है"

भारतीय भाषाओं में दी जाने वाली शिक्षा छात्रों को आसानी से समझने और शोध के लिए प्रोत्साहित करेगी - शिक्षा राज्‍य मंत्री

Posted On: 14 NOV 2022 8:35PM by PIB Delhi

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने मराठी भाषा में डिप्लोमा और स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए परिणाम आधारित शैक्षिक पुस्तकों का आज शुभारंभ किया। केन्‍द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार और महाराष्‍ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रकांत पाटिल ने मुंबई विश्वविद्यालय के कलिना कैंपस में औपचारिक रूप से पुस्तकों का विमोचन किया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बारह प्रमुखों और बारह छात्रों को एआईसीटीई की परिणाम-आधारित पुस्तकें भी औपचारिक रूप से वितरित की गईं। इस अवसर पर मराठी पुस्तक के अनुवाद कार्य से जुड़े कुलपतियों, समन्वयकों, अनुवादकों और लोनरे, महाराष्‍ट्र स्थित बाबासाहेब अम्बेडकर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के समीक्षकों को सम्मानित किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Edu19HSS.jpg

इस अवसर पर डॉ. सरकार ने कहा, एआईसीटीई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित दिशा-निर्देशों के अनुरूप भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग की किताबें उपलब्ध कराने की पहल की है। उन्‍होंने कहा, राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति में स्‍थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देना सभी क्षेत्रीय भाषाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम भारतीय भाषाओं को भारतीयता की आत्मा और एक बेहतर भविष्य की कड़ी मानते हैं।'' इस पहल की सराहना करते हुए शिक्षा राज्य मंत्री ने यह भी कहा, ''भाषा केवल उस उपकरण से कहीं अधिक है जो हमें संवाद करने की इजाजत देता है। यह संस्कृति, समाज, विश्वासों, परंपराओं की अभिव्यक्ति है। मैं महाराष्ट्र के सभी विश्वविद्यालयों को अनुवाद और अन्य संबंधित कार्यों के लिए हरसंभव कदम उठाने के लिए बधाई देना चाहता हूं। उन्‍होंने कहा, "फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण कोरिया और अन्य जैसे तकनीकी रूप से उन्नत देशों ने पर्याप्त रूप से दिखा दिया है कि हम अपनी मातृभाषा में वैश्विक मानकों को हासिल कर सकते हैं। "यह समावेशी विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है"।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Edu263RY.jpg

डा. सरकार ने कहा कि एनईपी 2020 में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कई चीजों की परिकल्पना की गई है, जिसमें समझने में आसानी के लिए भारतीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करना और शोध के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना शामिल है। उन्‍होंने कहा कि एनईपी की इस परिकल्‍पना के अनुसार तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्य डालकर इसे पुनर्परिभाषित किया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20221114-WA0001L1E2.jpg

यूजीसी और एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा, "जब आचार्य जगदीश चंद्र बोस को उनके पिता ने बंगाली माध्यम के स्कूल में भर्ती कराया था। हम जानते हैं कि बोस को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में वर्णित किया गया था जो अपने समकालीनों से 16 साल आगे थे। आप पाएंगे कि कि जिन देशों में महान पुरस्कार जीते जाते हैं, वहां स्कूल से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा स्थानीय भाषाओं में प्रदान की जाती है"।

 

* * *

Follow us on social media:http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Twitter-iconI0HR.jpg@PIBMumbai Image result for facebook icon /PIBMumbai http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Instagram-IconX9CA.png /pibmumbai http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/emailXG3L.jpg http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/emailXG3L.jpgpibmumbai[at]gmail[dot]com https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/ytYKP4.png/PIBMumbai https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/sharechatHL5W.png /pibmumbai


एमजी/एएम/केपी


(Release ID: 1876026) Visitor Counter : 261


Read this release in: English , Urdu , Marathi