नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हुबली और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान का शुभारंभ किया


उड़ान का संचालन सप्ताह के सातों दिन होगा

Posted On: 14 NOV 2022 5:38PM by PIB Delhi

नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने आज हुबली से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान का उद्घाटन किया। यह लड़ाई सप्ताह के सभी सातों दिन निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी।

उड़ान संख्या

प्रस्थान स्थल

आगमन स्थल

उड़ान के दिन

प्रस्थान समय

आगमन का समय

हवाई जहाज़

आरंभ की तिथि

6 5624

दिल्ली

हुबली

1234567

10:00

12:45

 

एयर बस

14 नवंबर 2022

6 5625

हुबली

दिल्ली

1234567

13:15

15:45

 

इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 5624 दिल्ली से 10:00 बजे रवाना होगी और 12:45 बजे हुबली पहुंचेगी। वापसी में उड़ान संख्या 6ई 5625 हुबली से 13:15 बजे प्रस्थान करेगी और 15:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि हुबली हवाई अड्डा उत्तरी कर्नाटक और दक्षिणी महाराष्ट्र के निवासियों के लिए प्रवेश द्वार के रूप में काम करता है। श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इसके बुनियादी ढांचे के विकास पर उचित ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि नया टर्मिनल भवन विकसित किया गया है और आईएलएस प्रणाली स्थापित की गई है। श्री सिंधिया ने कहा कि हवाई अड्डे के रनवे को और बढ़ाया जा रहा है और हुबली का एफटीओ अगले साल से चालू हो जाएगा। मंत्री महोदय ने अक्षय ऊर्जा के उपयोग के संबंध में हुबली हवाई अड्डे के प्रदर्शन की भी सराहना की।

उद्घाटन अवसर पर संसदीय कार्य तथा खान और कोयला मंत्री, श्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी, सांसद - लोकसभा श्री रमेश बिधूड़ी, हुबली-धारवाड़-पश्चिम के विधायक श्री अरविंद चंद्रकांत बेलाड, श्री जगदीश शेट्टार, विधायक हुबली-धारवाड़-मध्य, श्री अभय प्रसाद, विधायक हुबली-धारवाड़-पूर्व, श्री वीरेश अंचटगेरी, मेयर हुबली उपस्थित थे। इसके अलावा, श्री आर के सिंह, आईएएस (आर), प्रबंध निदेशक, इंडिगो के प्रधान सलाहकार और हुबली के एमओसीए, एएआई, इंडिगो और स्थानीय प्रशासन के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

***

एमजी/एएम/एमकेएस/वाईबी


(Release ID: 1875893) Visitor Counter : 335


Read this release in: English , Urdu