सूचना और प्रसारण मंत्रालय

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की


महोत्सव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करने की जरूरत है: डॉ. एल. मुरुगन

Posted On: 07 NOV 2022 5:13PM by PIB Delhi

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) की तैयारियों की समीक्षा की। केंद्रीय राज्य मंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों के लिए निर्धारित स्थानों का दौरा किया। उन्होंने आग्रह किया कि वहां जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री अपूर्व चंद्रा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की महानिदेशक (पश्चिमी क्षेत्र) सुश्री मोनिदीपा मुखर्जी, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के प्रबंध निदेशक श्री रवींद्र भाकर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (फिल्म) श्री पृथुल कुमार, गोवा के पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमवीर सिंह बिश्नोई, गोवा सरकार के सूचना और जनसंपर्क सचिव श्री सुभाष चंद्र, एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री श्वेतिका सचान और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2022-11-07at5.09.32PMBWIF.jpeg

केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आईएफएफआई में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे फिल्म बाजार और राज्य मंडपों के लिए तैयार किए जा रहे स्थानों का दौरा किया। आयोजन स्थल अभी भी तैयारी के विभिन्न चरणों में हैं। डॉ. एल. मुरुगन ने आग्रह किया कि काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। आयोजन स्थलों के दौरे के बाद, उन्होंने 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन और प्रबंधन में शामिल विभिन्न संगठनों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अपने संबोधन में, उन्होंने सभी हितधारकों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने और एक साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया, ताकि महोत्सव का आयोजन सर्वोत्तम तरीके से पूरा करना संभव हो सके। उन्होंने गोवा के उल्लास और उत्सव की सहज भावना को बढ़ावा देते हुए आईएफएफआई को एक नए स्तर पर ले जाने का आग्रह किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2022-11-07at5.09.31PMEAR5.jpeg

बैठक में बोलते हुए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री अपूर्व चंद्रा ने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिनिधियों और फिल्म हस्तियों दोनों को सुखद अनुभव हो। उन्होंने निर्देश दिया कि वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों को जल्द ही तैयार किया जाए, ताकि प्रतिनिधि महोत्सव का बेहतरीन अनुभव प्राप्त कर सकें।

एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री रवींद्र भाकर ने उपस्थित लोगों को इस आईएफएफआई में पेश की जाने वाली विभिन्न नई सुविधाओं से अवगत कराया। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस आयोजन में किसी भी अन्य पिछले आयोजन की तुलना में अधिक संख्या में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि आयोजन की योजना अच्छी तरह बनाई जा रही है और जल्द ही प्रतिनिधियों को विस्तृत कार्यक्रम उपलब्ध कराया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2022-11-07at5.09.31PM(1)7QUY.jpeg

गोवा के पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमवीर सिंह बिश्नोई ने फिल्मी हस्तियों और प्रतिनिधियों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने खुशी और उत्सव के सामान्य माहौल को बनाए रखते हुए सुरक्षा की आवश्यकताओं को संतुलित करने की आवश्यकता को चिन्हित किया।

****

एमजी/एएम/एसकेएस/एसके



(Release ID: 1874329) Visitor Counter : 364