निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने किन्नौर के कल्पा में श्री श्याम सरन नेगी के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की


दिवंगत आत्मा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब देशवासी मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और लोकतंत्र की नींव को और सुदृढ़ करें – सीईसी राजीव कुमार

भारतीय निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता की लोकतंत्र के प्रति अदम्य भावना और विश्वास को सलाम किया

प्रविष्टि तिथि: 05 NOV 2022 10:05PM by PIB Delhi

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने हिमाचल के गौरव और स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्री श्याम सरन नेगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। श्री नेगी के लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकाचार और योगदान के प्रति एक दुर्लभ भाव और कृतज्ञता प्रकट करने के लिए श्री राजीव कुमार आज किन्नौर जिले में श्री नेगी के पैतृक गांव कल्पा पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और दिवंगत नेगी को पुष्पांजलि अर्पित की।               

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001M7K7.jpg

 

दिवंगत नेगी जी की अनुकरणीय भावना और लोकतंत्र में आस्था को नमन करते हुए श्री कुमार ने कहा, ‘श्री नेगी 70 सालों से ऊपर लगातार मतदान करते रहे और जाते जाते भी पोस्टल बैलेज द्वारा 2 नवंबर को अपना फर्ज अदा कर गए। श्री नेगी की यह कर्तव्य निष्ठा, युवा मतदाताओं के लिए एक मिसाल होनी चाहिए। दिवंगत आत्मा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब देशवासी मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और लोकतंत्र की नींव को और सुदृढ़ करें। सीईसी ने हिमाचल प्रदेश के सभी मतदाताओं से श्री श्याम सरन नेगी को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में आगामी विधानसभा चुनाव में 12 नवंबर, 2022 को मतदान करने का आग्रह किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002CWNJ.jpg

 

सीईसी श्री कुमार ने एक मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद रखने में योगदान देने के लिए देश भर के 80 साल से अधिक आयु के 1.8 करोड़ और 100 साल से अधिक आयु के 2.5 लाख मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सम्मानित वरिष्ठ नागिरकों के लोकतंत्र में निरंतर भागीदारी से निष्पक्ष, पारदर्शी, समावेशी और सुगम चुनाव कराते रहने की जिम्मेदारी का अहसास और बढ़ जाता है।

परिवार के सदस्यों के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त की बातचीत के दौरान श्री नेगी के बेटे ने सीईसी श्री राजीव कुमार द्वारा श्री श्याम सरन नेगी को भेजे गए एक आभार पत्र को याद किया। उन्होंने बताया कि श्री नेगी को पत्र पढ़कर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने कहा कि वह परिवार के युवाओं को लोकतंत्र के त्यौहार में सक्रिय भागीदारी के लिए वोट डालने को प्रोत्साहित करेंगे। ज्ञात रहे कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सीईसी ने देश भर के सभी शताब्दी मतदाताओं के लिए एक आभार पत्र लिखा था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003K858.jpg

 

श्री श्याम सरन नेगी का आज सुबह 106 वर्ष की आयु में उनके पैतृक गांव हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के  कल्पा निधन हो गया। भारत निर्वाचन आयोग ने श्री श्याम सरन नेगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए आभार जताया।

***

एमजी/एएम/एएस


(रिलीज़ आईडी: 1874070) आगंतुक पटल : 312
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi