सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
विशेष अभियान 2.0: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपने सभी कार्यालयों के साथ समन्वय कर निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया
Posted On:
03 NOV 2022 7:32PM by PIB Delhi
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने "विशेष अभियान 2.0" के एक हिस्से के तहत पूरे देश में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कीं। इसमें कई टोल प्लाजा पर "स्वच्छता अभियान", लंबित फाइलों का निपटान, कबाड़ की छंटाई और सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना शामिल हैं।
2 अक्टूबर को इस अभियान की शुरुआत की गई थी। यह अभियान लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाने और लंबित फाइलों के निपटान के संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन से प्रेरित है। यह गतिविधियां मंत्रालय, एनएचएआई, एनएचआईडीसीएल, आईआरसी और आईएएचई के मुख्यालय व इसके क्षेत्रीय कार्यालयों में आयोजित की गईं।
इस अभियान के एक हिस्से के रूप में 694 सांसद (एमपी) मामलों में से 667, 1,049 लोक शिकायतों में से 1042, 16 प्रधानमंत्री कार्यालय मामलों में से 15, 59 संसदीय आश्वासनों में से 35, राज्य सरकार के 28 संदर्भों में से 28 का निपटारा कर दिया गया। इसके अलावा 12,612 हार्डकॉपी फाइलों की छंटाई की गई। विशेष अभियान की स्थिति को मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और कू पर लगातार प्रसारित किया गया।
2,466 स्थानों पर स्वच्छता अभियान संचालित किए गए। इसमें टोल प्लाजा, क्षेत्रीय कार्यालय और मंत्रालय/एनएचएआई/एनएचआईडीसीएल के पीआईयू/पीएमयू शामिल हैं। इस अभियान के दौरान मंत्रालय ने कबाड़ का निपटान कर 7.09 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति की। फाइलों की छंटाई और कबाड़ के निपटान के बाद 1,936 वर्ग फुट की जगह खाली हुई है।
पूरे अभियान की अवधि के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से इससे जुड़ी खबरें आ रही थीं। इसमें इसका उल्लेख था कि विभिन्न टोल प्लाजा और सड़कों के किनारे स्थित सुविधाओं में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी एक साथ काम करते हुए देखे गए।
इस अभियान के एक हिस्से के तहत एक समर्पित पोर्टल के माध्यम से दैनिक आधार पर मंत्रालय की ओर से लंबित सांसद मामलों, लोक शिकायतों और फाइलों के रिकॉर्ड प्रबंधन आदि के निपटान की निगरानी की जा रही थी। विभिन्न कार्यालयों में समन्वय स्थापित कर इनके गुणवत्तापूर्ण निपटान के प्रयास किए गए।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने खुद मंत्रालय परिसर का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल (डॉ।) वी. के. सिंह और सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय ने भी अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठकें कीं।
******
एमजी/एएम/एचकेपी
(Release ID: 1873596)
Visitor Counter : 197