विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रेस विज्ञप्ति

प्रविष्टि तिथि: 01 NOV 2022 6:00PM by PIB Delhi

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए अधिसूचना दिनांक 01.11.2022 के द्वारा, राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद, निम्नलिखित अधिवक्ताओं / न्यायिक अधिकारियों को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है:-

 

क्रमांक

नाम (सर्व/श्री)

नियुक्ति का विवरण

1

श्री कुलदीप तिवारी, अधिवक्ता

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में

2

श्री गुरबीर सिंह, न्यायिक अधिकारी

3

श्री दीपक गुप्ता, न्यायिक अधिकारी

4

श्रीमती अमरजोत भट्टी, न्यायिक अधिकारी

5

श्रीमती रितु टैगोर, न्यायिक अधिकारी

6

श्रीमती मनीषा बत्रा, न्यायिक अधिकारी

7

सुश्री हरप्रीत कौर जीवन, न्यायिक अधिकारी

8

श्रीमती सुखविंदर कौर, न्यायिक अधिकारी

9

श्री संजीव बेरी, न्यायिक अधिकारी

10

श्री विक्रम अग्रवाल, न्यायिक अधिकारी

 

**********

एमजी/एएम/जेके/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1873004) आगंतुक पटल : 180
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu