नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने इंदौर और चंडीगढ़ की बीच सीधी उड़ानों का उद्घाटन किया


उड़ानों का परिचालन सप्ताह में तीन दिन होगा

Posted On: 01 NOV 2022 5:00PM by PIB Delhi

नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नागरिक विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह (से.नि.) के साथ आज एक नवंबर, 2022 को इंदौर और चंडीगढ़ के बीच सीधी उड़ानों का उद्घाटन किया।

इस नये हवाई-मार्ग के परिचालन से क्षेत्रीय कनेक्टीविटी बढ़ेगी तथा दोनों शहरों के बीच कारोबार, वाणिज्य और पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। उड़ानों का परिचालन सप्ताह में तीन दिन होगा, जिसकी समय-सारिणी इस प्रकार हैः

उड़ान नंबर

कहां से

कहां तक

दिवस

रवानगी का समय

आगमन का समय

एयरक्राफ्ट

तिथि से प्रभावी

6ई 959

इंदौर

चंडीगढ़

2,4,6

1005

1150

ए 320

01 नवंबर, 2022

6ई 6738

चंडीगढ़

इंदौर

2,4,6

1230

1440

ए 320

01 नवंबर, 2022

 

अपने सम्बोधन में श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने दोनों शहरों के वासियों को बधाई दी और कहा कि राज्य के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के लिये एक नये हवाई-मार्ग की शुरूआत अत्यंत हर्ष का विषय है। साथ ही, श्री सिंधिया ने आश्वास्त किया कि केंद्र सरकार चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू करने के लिये महत्त्वपूर्ण प्रयास कर रही है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002YFCR.jpg

जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह (से. नि.) ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि इससे आसान और आरामदेह यात्रा का विकल्प मिलेगा तथा साथ ही कारोबार व वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा भी मिलेगा।

 

उद्घाटन में श्री कैलाश विजयवर्गीय ने वीडियो संदेश के जरिये हिस्सा लिया। उनके अलावा मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावत, पंजाब की पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुश्री अनमोल गगन मान, लोकसभा सदस्य श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हरदिया, विधायक सुश्री मालिनी गौर, इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा सिटी अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे भी उपस्थित थे। साथ ही नागरिक विमानन सचिव श्री राजीव बंसल, इंडीगो के प्रमुख सलाहकार श्री आरके सिंह तथा नागरिक विमानन मंत्रालय, इंडीगो, इंदौर तथा चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी सम्मिलित हुये।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003IHGK.jpg

उड़ान पर पूर्व  की प्रेस विज्ञप्ति यहां देखी जा सकती हैः

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1872042

 

********

एमजी/एएम/एकेपी


(Release ID: 1872970) Visitor Counter : 119


Read this release in: English , Urdu , Punjabi