वस्त्र मंत्रालय
श्री पीयूष गोयल ने वस्त्रों के लिए पीएलआई की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की;लाभान्वितों से बात की
श्री गोयल ने कपड़ा उद्योग से मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाने और उच्च मूल्य के उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करने को कहा
कपड़ा उद्योग में रोजगार सृजन, निर्यात और विकास में तेजी लाने की अपार संभावनाएं : श्री पीयूष गोयल
कपड़ा क्षेत्र की यूएसपी सस्ते श्रम तक सीमित नहीं होनी चाहिए, श्रमिकों को अच्छा भुगतान और सामाजिक सुरक्षा दी जानी चाहिए: श्री पीयूष गोयल
श्री गोयल ने मंत्रालय को पीएलआई 2.0 को अंतिम रूप देने से पहले विस्तृत और व्यापक हितधारक परामर्श सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
प्रविष्टि तिथि:
01 NOV 2022 4:45PM by PIB Delhi
केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री, श्री पीयूष गोयल ने आज कपड़ा उद्योग के हितधारकों से कहा कि वे मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाने और उच्च मूल्य के उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें। श्री गोयल नई दिल्ली में एक समीक्षा बैठक में वस्त्रों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के लाभान्वितों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वे भारत में बने वस्त्र उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करें ताकि उन्हें विश्व स्तरीय बनाया जा सके। कपड़ा मंत्री की राय थी कि भारतीय कपड़ा उद्योग की यूएसपी को सस्ते श्रम तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कपड़ा क्षेत्र के श्रमकों को अच्छा भुगतान, सामाजिक सुरक्षा दी जानी चाहिए और औपचारिक क्षेत्र में लाया जाना चाहिए।
श्री गोयल ने रोजगार सृजित करने और विकास और निर्यात दोनों को बढ़ावा देने के लिए कपड़ा क्षेत्र की अंतर्निहित क्षमता को स्वीकार किया और कहा कि कपड़ा एक ऐसा क्षेत्र है जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अत्यधिक संभावना वाले उद्योग के रूप में पहचाना।
श्री गोयल ने कहा कि केन्द्र पीएलआई 2.0 पर विचार कर रहा है और मंत्रालय के अधिकारियों को पीएलआई 2.0 की रूपरेखा को अंतिम रूप देने से पहले व्यापक और विस्तृत हितधारक परामर्श करने का निर्देश दिया। उन्होंने उन्हें पीएलआई 2.0 को मजबूत बनाने के लिए कहा और जोर दिया कि चीन, वियतनाम जैसे शीर्ष निर्यातक देशों के साथ विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पीएलआई 2.0 इस क्षेत्र को सशक्त बनाएगा।
माननीय मंत्री जी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में 49 कंपनियों के प्रतिनिधि और कपड़ा मंत्रालय के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। पीएलआई टेक्सटाइल पार्ट 1 के तहत 67 आवेदकों ने आवेदन किया था, जिनमें से 64 का चयन किया गया था और इन 64 कंपनियों में से 55 कंपनियों ने भागीदार कंपनियों का गठन किया है। योजना के पूरे कार्यकाल के दौरान प्रस्तावित निवेश 19,789 करोड़ रुपये है जिसमें से अब तक 1,536 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है।
योजना के तहत परियोजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति को समझने और उनके मुद्दों को हल करने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कंपनियों ने पीएलआई योजना के लिए मंत्रालय की सराहना की। बैठक में, आसानी से समझने के लिए कई प्रक्रियात्मक मुद्दों को स्पष्ट किया गया। एनआईसीडीसी ने धोलेरा, औरंगाबाद, ग्रेटर नोएडा और इंदौर में प्लग एंड प्ले सुविधा के साथ भूमि की तैयार उपलब्धता को साझा किया ।
मंत्री ने मंत्रालय की टीम को प्रतिभागियों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने और उनके सामने आने वाले राज्य और प्रशासनिक मुद्दों को हल करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कपड़ा उद्योग के मालिकों से कर्तव्य की भावना, उच्च लक्ष्य और भारतीय कपड़ा उद्योग को बड़ी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए बड़ा सपना देखने के साथ काम करने का आग्रह किया।
**
एमजी/एएम/केपी/डीके-
(रिलीज़ आईडी: 1872935)
आगंतुक पटल : 308