रक्षा मंत्रालय

रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग का भारत दौरा

Posted On: 01 NOV 2022 5:37PM by PIB Delhi

रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बातू शेरिंग, डीवाईजी, डीआरटी, डीडब्ल्यू, डीटी, डीके, दिनांक 28 अक्टूबर से 02 नवंबर 2022 तक भारत की यात्रा पर हैं।

रॉयल भूटान सेना के प्रमुख ने दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। दिनांक 01 नवंबर 2022 को उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया और नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में एक औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया । लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग ने थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे से मुलाकात की और दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा के अलावा मौजूदा वैश्विक स्थिति, सुरक्षा दृष्टिकोण पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

भारत की यात्रा पर आए जनरल ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, वायुसेना प्रमुख, उप सेना प्रमुख, रक्षा सचिव और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की। यह यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों और रॉयल भूटान सेना के बीच पहले से मौजूद दोस्ती और सहयोग को और बढ़ाएगी व मजबूत करेगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/_RM_39222S4F.JPG

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/SKG_0250MHI1.JPG

_____________________

 

एमजी/एएम/एबी



(Release ID: 1872894) Visitor Counter : 279


Read this release in: English , Urdu