रक्षा मंत्रालय
पहले और दूसरे 25 टन बोलार्ड पुल टग के निर्माण कार्य का शुभारंभ
(यार्ड 335 - 336) मेसर्स टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड, कोलकाता में
Posted On:
27 OCT 2022 7:00PM by PIB Delhi
भारत सरकार की "आत्मनिर्भर भारत" पहल के अनुरूप मेसर्स टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड कोलकाता के साथ 12 नवंबर 21 को 169.5 करोड़ रुपये की लागत से छह 25 टन बोलार्ड पुल टग के निर्माण का अनुबंध किया गया। इन टग का निर्माण 30 साल के सेवा काल के लिए किया जा रहा है। टग नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों को बंदरगाह में उसकी जगह तक पहुंचाने और उससे निकालने में, सीमित पानी में घुमाने और चलाने में सहायता करने में सक्षम होंगे। ये टग बंदरगाह पर और आस-पास खड़े जलपोतों को पानी में तैरते हुए अग्निशामक सहायता भी प्रदान करेंगे और इनमें एक सीमा तक खोज एवं बचाव कार्यों की भी क्षमता होगी।
27 अक्टूबर 22 को मेसर्स टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड कोलकाता, पश्चिम बंगाल में पहले और दूसरे 25 टन बोलार्ड पुल टग्स (यार्ड 335 - भीष्म और यार्ड 336 - बाहुबली) के लिए निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कमोडोर ऋतुराज साहू, वीएसएम, नौसेना प्रभारी अधिकारी (पश्चिम बंगाल) द्वारा रखी गई। स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख और सहायक उपकरण / प्रणालियों के साथ, ये टग रक्षा मंत्रालय की "मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड" पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।
********
एमजी/एएम/एसएस/वाईबी
(Release ID: 1871862)
Visitor Counter : 112