पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
पारादीप पत्तन प्राधिकरण के हरितीकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में विशेष अभियान 2.0 के तहत इस वर्ष 1 लाख से अधिक पौधा रोपण किया गया
Posted On:
28 OCT 2022 5:07PM by PIB Delhi
पारादीप पत्तन प्राधिकरण (पीपीए) स्वच्छ और हरित पारादीप के सपने को साकार करने के लिए सबसे आगे रहने की अपनी यात्रा जारी रखेगा। पीपीए के अध्यक्ष श्री पी. एल. हरनाध ने विशेष अभियान 2.0 के हिस्से के रूप में आज जेबी/जेसी पानी की टंकी के पास एसटीपी के लिए टाउनशिप सीवरेज कनेक्शन का उद्घाटन किया। एसटीपी के साथ पारादीप पोर्ट टाउनशिप के नालों को जोड़ने के कारण, अपशिष्ट जल पास की प्राकृतिक धाराओं में प्रवाहित नहीं होगा जिसके परिणामस्वरूप प्राकृतिक जल स्रोतों में अपशिष्ट जल का प्रवेश नहीं करने देने (जीरो डिस्चार्ज) का सपना पूरा होगा।
पारादीप बंदरगाह साल दर साल अपनी हरियाली बढ़ाता जा रहा है। चालू वर्ष में भी वहां अब तक 1,07,000 पौधे लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर श्री हरनाध ने अन्य अधिकारियों के साथ बड़े पैमाने पर चल रहे पौधा रोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
***
एमजी / एएम / एके/वाईबी
(Release ID: 1871655)
Visitor Counter : 201