सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएचआईडीसीएल और एनआईटी सिलचर के बीच एमओयू हुआ

Posted On: 27 OCT 2022 5:27PM by PIB Delhi

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तहत आने वाले एक सीपीएसई राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने मुश्किल वातावरण में राजमार्गों के निर्माण में आने वाली चुनौतियों के व्यावहारिक समाधान खोजने के लिए 26 अक्टूबर, 2022 को एनआईटी सिलचर के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू पर एनआईटी सिलचर के निदेशक प्रो. शिवाजी बंद्योपाध्याय और एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री चंचल कुमार ने हस्ताक्षर किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0013JNV.jpg

 

एनएचआईडीसीएल ने वर्तमान वर्ष 2022-23 में सीएसआईआर-सीआरआरआई, आईआईटी रुड़की, आईआईटी कानपुर, आईआईटी पटना, एनआईटी श्रीनगर, एनआईटी अगरतला और एनएसडीसी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे पहले एनएचआईडीसीएल ने आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी गुवाहाटी के साथ एमओयू किया था। फिलहाल ऐसे ही एमओयू के लिए एनएचआईडीसीएल की अन्य आईआईटी, एनआईटी के साथ बातचीत चल रही है।

 

****

एमजी/एएम/एमपी/डीके-


(Release ID: 1871383) Visitor Counter : 234


Read this release in: English , Urdu , Manipuri