रक्षा मंत्रालय

डिफेंस एक्सपो 2022 ने रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भरता' को अगले स्तर पर पहुंचाया


डिफेंस एक्सपो 2022 में भारतीय रक्षा इकोसिस्टम उभरते हुए क्षेत्र के रूप में सामने आया

सार्वजनिक और निजी उद्योग, सशस्त्र बलों, स्टार्ट-अप, एमएसएमई और निवेशकों को मिले ठोस परिणाम

विदेशी रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय बैठकों की मेजबानी से भारत का बढ़ता वैश्विक कद स्पष्ट

साबरमती के तट पर भारतीय रक्षा क्षमताओं के लाइव डेमो ने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया

Posted On: 21 OCT 2022 7:44PM by PIB Delhi

12वीं और अब तक की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी - डेफएक्सपो 2022 - ने एक्सपो के मुख्य विषय - 'पाथ टू प्राइड' के अनुरूप
भारत के रक्षा उद्योग के उदय को वैश्विक स्तर पर निवेश हेतु एक उभरते क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया है । गांधीनगर, गुजरात में आयोजित यह पांच दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 18 अक्टूबर, 2022 को शुरू हुआ जिसमें 1,340 से अधिक प्रदर्शकों, व्यवसायों, निवेशकों, स्टार्ट-अप्स, एमएसएमई, सशस्त्र बलों और अनेक देशों के प्रतिनिधियों की चार अलग अलग स्थानों पर अनूठी भागीदारी देखी गई । रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व ने डेफएक्सपो के दृष्टिकोण को तीन व्यावसायिक और दो सार्वजनिक दिनों तक दर्जनों गतिविधियों के सुचारू संचालन के साथ जमीन पर लागू करने में मदद की और समूचे राष्ट्रीय रक्षा पारितंत्र के लिए एक आत्मनिर्भर भारत बनाने और उसके लिए सहयोग करने हेतु एक मजबूत आधारशिला रखी।

निवेशकों और व्यवसायों के जबरदस्त उत्साह ने दिखाया कि 35,000 करोड़ रुपये के निर्यात के साथ वर्ष 2025 तक 22 बिलियन अमेरीकी डालर के रक्षा क्षेत्र का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा । रक्षा अनुसंधान एवं विकास, हवाई युद्ध के लिए नई तकनीकों, रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण, निर्यात को बढ़ावा देने और निवेश को प्रोत्साहित करने जैसे व्यापक विषयों पर विचार-मंथन करने के लिए तीन व्यावसायिक दिनों के दौरान आयोजित 20 से अधिक सेमिनारों में रक्षा क्षेत्र से जुड़े सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ एक मंच पर आए।

कुल 451 समझौता ज्ञापनों के समपम, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौतों, उत्पाद लॉन्च और घरेलू व्यवसायों को 1.5 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में भारत की प्रगति दर्शायी और साथ ही यह दिखाया कि सशस्त्र बलों की जरूरतों, अनुसंधान एवं विकास तथा सार्वजनिक एवं निजी कंपनियों द्वारा रक्षा उत्पादन में तालमेल है । घरेलू कंपनियों के लिए आयोजित पहली डेफएक्सपो में विमान, टैंक, हथियार और गोला-बारूद, अत्याधुनिक तकनीकों और हथियार प्रणालियों के प्रदर्शन से भारतीय रक्षा और एयरोस्पेस निर्माण का कौशल स्पष्ट था । प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य स्थानीय और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्टालों पर किए गए दौरों ने भारतीय रक्षा उद्योग को प्रोत्साहित किया।

पहली बार एक निवेशक आउटरीच कार्यक्रम 'इन्वेस्ट फॉर डिफेंस' का आयोजन व्यवसायों और निवेशकों को एक साथ लाने के लिए किया गया । इस ऐतिहासिक डेफएक्सपो के महत्व को तब और बल मिला जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिनांक 19 अक्टूबर, 2022 को उद्घाटन समारोह में भाग लिया और दुनिया को 'आत्मनिर्भर भारत' यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची सहित कई घोषणाएं कीं । उन्होंने हमारी पश्चिमी सीमा से सिर्फ 130 किलोमीटर दूर वायु सेना स्टेशन दीसा की आधारशिला रखी, एचएएल द्वारा डिज़ाइन किए गए और विकसित किए गए एचटीटी-40 ट्रेनर विमान का अनावरण किया, मिशन डेफस्पेस का शुभारंभ किया और भारत और गुजरात पैवेलियन का उद्घाटन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00162MC.jpg

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने विभिन्न सेमिनारों में भाग लिया जिसमें सशस्त्र बलों, सरकारी हितधारकों और भारत एवं विदेशों के उद्योग प्रतिनिधियों को एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य हेतु प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0024PWV.jpg

डेफएक्सपो 2022 के मौके पर आयोजित अनेक द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में भारत का बढ़ता वैश्विक प्रभाव स्पष्ट था। रक्षा मंत्री द्वारा आयोजित भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता और हिंद महासागर क्षेत्र के रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, साथ ही मित्र देशों के साथ रक्षा मंत्री की द्विपक्षीय बैठकें भारत के बढ़ते हुए कद और भारतीय रक्षा क्षेत्र में दुनिया के बढ़ते आत्मविश्वास की प्रतिबिंब थी-- रक्षा मंत्री के अलावा रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने भी अलग से ऐसी बैठकें कीं।

साबरमती नदी के तट पर सशस्त्र बलों, डीआरडीओ और डीपीएसयू द्वारा किए गए लाइव प्रदर्शनों से गुजरात के लोग और डिजिटल मीडिया के माध्यम से देख रहे लाखों लोग मंत्रमुग्ध हो गए। वर्दीधारी कर्मियों ने ऊपर हेलीकाप्टरों के माध्यम से और नीचे नावों के साथ साहसी अभ्यास कर
दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। कुल 1600 ड्रोन के साथ अब तक का सबसे बड़ा शानदार ड्रोन शो ने दिनांक 19 अक्टूबर को शाम के समय गांधीनगर के आसमान को रोशन कर दिया और हजारों लोग स्थानीय स्टार्ट-अप द्वारा संचालित ड्रोन शो में भारत की तकनीकी प्रगति देख हैरत में पड़ गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0035K5A.jpg

डेफ एक्सपो 2022 ने 'रक्षा में आत्मनिर्भरता' हेतु आर्थिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के एक एकीकृत प्रयास के रूप में भारत के दृष्टिकोण को पेश करने के लिए एक अनूठे मंच के रूप में कार्य किया है । बंधन समारोह के दौरान श्री राजनाथ सिंह के भाषण ने स्पष्ट किया कि रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के भारत के प्रयासों का उद्देश्य सर्वोच्चता स्थापित करना नहीं है, बल्कि देश को भविष्य के खतरों से बचाना है और इस बात की फिर से पुष्टि की कि भारत एक शांतिप्रिय राष्ट्र है जो अगर उकसाया गया तो एक उपयुक्त प्रतिक्रिया देने के लिए पूरी तरह सक्षम है । डेफ एक्सपो 2022 के दौरान भारत ने दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि उसका रक्षा उद्योग एक स्वर्ण युग में प्रवेश कर चुका है और देश की सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है । 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के नारे के साथ 'आत्मनिर्भर भारत' में भागीदार बनने के लिए विश्व के देशों को भारत के निमंत्रण की मित्र देशों में अच्छी प्रतिक्रिया देखी गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004DNQM.jpg

समझौता ज्ञापनों, समझौतों और उत्पाद लॉन्च के साथ भारतीय रक्षा क्षेत्र के स्वर्ण युग की शुरुआत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए अपने गृह राज्य गुजरात में डेफएक्सपो का उद्घाटन करना गर्व का क्षण था । उद्घाटन समारोह में प्रतिमान बदलने वाली घोषणाएं और प्रोजेक्ट लॉन्च हुए, जिससे पूरे देश का समग्र विकास होगा और गुजरात में एक रक्षा विनिर्माण केंद्र की स्थापना होगी प्रधानमंत्री ने भारत-पाक सीमा के पास बनासकांठा में वायु सेना स्टेशन दीसा हवाई अड्डे की आधारशिला रखी, जो पश्चिमी क्षेत्र में हमारे सुरक्षा तंत्र और दुश्मन का जवाब देने की क्षमताओं को मजबूत करने वाला कदम है । उन्होंने मिशन डिफेंस स्पेस भी लॉन्च किया, जो हमारी सेनाओं को सशक्त बनाएगा और भारत की अंतरिक्ष कूटनीति का आधार बनेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005ARPO.jpg

अगले दिन बंधन समारोह के अंतर्गत 345 समझौता ज्ञापन, 42 प्रमुख घोषणाएं, 46 उत्पाद लॉन्च और 18 प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते संपन्न हुए । मेजबान राज्य गुजरात ने 28 समझौता ज्ञापनों और एक उत्पाद लॉन्च में योगदान दिया । स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय वायु सेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने भी 6,800 करोड़ रुपये के 70 एचटीटी-40 ट्रेनर विमानों के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जिसका अनावरण प्रधानमंत्री ने एक्सपो के दूसरे दिन किया । इंडिया पवेलियन, स्वदेशी रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन करने वाला प्रमुख पवेलियन था । रक्षा मंत्री ने स्वीकार किया कि आयोजन के 12वें संस्करण ने भारतीय रक्षा क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जोड़ा है तथा आत्मनिर्भरता और रक्षा निर्यात में वृद्धि के दोहरे उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रगति की है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006GN5U.jpg

भारत का बढ़ता वैश्विक कद

एक्सपो के इतर भारत का बढ़ता वैश्विक प्रभाव दिखाई दे रहा था क्योंकि अफ्रीकी देशों ने गांधीनगर में भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता (आईएडीडी) में भाग लिया । रक्षा मंत्री ने अफ्रीकी देशों की सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारत की तैयारी का संकेत दिया और उपस्थित सभी लोगों ने इसका स्वागत किया । भारत और अफ्रीका के बीच सभ्यतागत संबंध मजबूत साझेदारी में परिपक्व हो रहे हैं, रक्षा सहयोग आपसी हितों के संभावित क्षेत्रों में से एक है । कुल 20 रक्षा मंत्रियों, सात सीडीएस/सेवा प्रमुखों और आठ स्थायी सचिवों सहित पचास अफ्रीकी देशों ने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में भारत-अफ्रीका की भागीदारी को दी गई उच्च प्राथमिकता की पुष्टि करते हुए वार्ता में भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007YJZT.jpg

दूसरे हिंद महासागर क्षेत्र प्लस (आईओआर+) रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भी 41 देशों की भागीदारी देखी गई, और भारत ने शून्य राशि प्रतिमान के बजाय एक जीत के रूप में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के अपने दृष्टिकोण को संप्रेषित किया । इसके अलावा, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री और रक्षा सचिव अजय कुमार ने डेफ एक्सपो 2022 के दौरान भाग लेने वाले देशों के अनेक रक्षा अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image008276I.jpg

सभी हितधारकों के लिए मंच

रक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम 'इन्वेस्ट फॉर डिफेंस', भारतीय उद्योग के साथ-साथ विदेशी ओईएम- दोनों द्वारा देश में रक्षा क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया । एयरबस, लॉकहीड मार्टिन, एसएएबी, अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस, भारत फोर्ज और एलएंडटी जैसे निजी क्षेत्र के उद्यमों ने भविष्य में भारतीय रक्षा उद्योग में अपार विकास की संभावना दिखाते हुए कार्यक्रम से पहले आयोजित पैनल चर्चा में अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को साझा किया ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image009SZ2M.jpg

रक्षा क्षेत्र में यह विस्तार बड़े व्यवसायों तक ही सीमित नहीं है क्योंकि यह स्टार्ट-अप के साथ-साथ एमएसएमई के लिए अनेक तरह के अवसर प्रदान करता है । इस विकास को और समर्थन देने के लिए 50 से अधिक तकनीकी क्षेत्रों में उत्पादों/ प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए 100 से अधिक आई-डीईएक्स विजेताओं के लिए अब तक 300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं डिफेंस इंडिया स्टार्ट-अप चैलेंज और ओपन चैलेंज के पिछले सात संस्करणों में 6,000 से अधिक आवेदनों से पता चलता है कि स्टार्ट-अप भारतीय रक्षा के विकास में बड़े पैमाने पर योगदान दे रहे हैं । उत्कृष्टता के लिए रक्षा मंत्री पुरस्कार, विभिन्न आकारों वाले 22 उद्यमों को प्रदान किए गए और इसमें 13 निजी क्षेत्र वाले उद्यम शामिल थे।

एक्सपो में राज्यों का व्यापक प्रतिनिधित्व था, जिसमें 10 राज्य मंडप और स्टाल लगाए गए थे, जिनमें से एक गुजरात के लिए, और उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के दो रक्षा औद्योगिक गलियारे थे । हथियारों, उपकरणों, प्लेटफार्मों और सेवाओं की विस्तृत विविधता घरेलू रक्षा विनिर्माण क्षेत्र की क्षमताओं की गहराई और इसकी भविष्य की क्षमता को इंगित करती है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image010C86F.jpg

सेमिनार

संगोष्ठियों ने सभी हितधारकों को एक-दूसरे से जोड़ने और परस्पर साथ लाने के लिए डेफएक्सपो 2022 ने एक आधार तैयार किया । सरकारों, सशस्त्र बलों, अनुसंधान एवं विकास संस्थानों, उद्योग और निवेशक समुदायों के प्रतिनिधि, व्यापार वृद्धि, उभरती चुनौतियों और अभिसरण हित के क्षेत्रों के अवसरों की पहचान करने के लिए एक साथ आए ।

हाइब्रिड मोड में आयोजित इन सेमिनारों के माध्यम से भारत वैश्विक समुदाय तक पहुंचा। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूआईबीसी) और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) की 'न्यू फ्रंटियर्स इन यूएस इंडिया डिफेंस कोऑपरेशन: नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एंड मेक इन इंडिया' विषय पर आयोजित सेमिनार में अमेरिकी कंपनियों को भारत में विनिर्माण इकाइयाँ स्थापित करने और भारतीय उद्योग के साथ प्रौद्योगिकी सहयोग विकसित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आयोजित "रक्षा अनुसंधान एवं विकास में आत्मनिर्भरता - सहक्रियात्मक दृष्टिकोण" ने उद्योग और सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं के साथ अनुसंधान और विकास के बढ़ते एकीकरण का संकेत दिया । एक अन्य पथप्रदर्शक पहल में, फिक्की और एकीकृत रक्षा कर्मचारी मुख्यालय- (मुख्यालय-आईडीएस) ने संयुक्त रूप से "आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया: सशस्त्र बलों के लिए रोडमैप" पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया । यह एक अद्वितीय उदाहरण है जहां सशस्त्र बल और निजी उद्योग भारतीय रक्षा निर्माण की मांग और आपूर्ति पक्ष पहलुओं को संतुलित करने के लिए एक साथ आए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image011HO4X.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image012QMM9.jpg

लोगों के समक्ष भारतीय रक्षा क्षेत्र का प्रदर्शन

डेफ एक्सपो 2022 व्यावसायिक भागीदारी तक सीमित नहीं था। साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित लाइव प्रदर्शनों ने सभी उम्र के लोगों का मनोरंजन किया, जिनमें वर्चुअल प्लेटफॉर्म से जुड़े लोग भी शामिल थे। सशस्त्र बलों द्वारा लुभावने कॉम्बैट फ्री फॉल्स, विशिष्ट मरीन कमांडो (मार्कोस) और पैरा कमांडो द्वारा साहसी प्रदर्शन और आकाश, जमीन और पानी पर विभिन्न युद्धाभ्यास ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0139WNU.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image014E9F3.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image015RS27.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image016IYI8.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0172OY6.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image018OYVR.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image019U5K1.jpg

तीनों सेनाओं द्वारा संयुक्त बैंड प्रदर्शन में देशभक्ति और मार्शल धुनों ने हर शाम को सूर्यास्त के समय विदाई दी। डेफएक्सपो 2022 में विभिन्न रक्षा पहलों के बोए गए बीज भविष्य में हमेशा के लिए फल देने का वायदा करते हैं-- जो भारत की आत्मनिर्भरता की खोज में योगदान करेंगे और राष्ट्र को एक शीर्ष रक्षा निर्यातक के रूप में आगे बढ़ाने में योगदान देंगे जहां सभी का अपना योगदान होगा ।

 

एमजी/एएम/एबी



(Release ID: 1870386) Visitor Counter : 502


Read this release in: Marathi , English , Urdu