भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने वर्वेंटा होल्डिंग्स द्वारा यस बैंक में 10% तक की इक्विटी प्रतिभूतियों के अधिग्रहण को मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
20 OCT 2022 8:59PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने वर्वेंटा होल्डिंग्स द्वारा यस बैंक में 10 प्रतिशत तक की इक्विटी प्रतिभूतियों के अधिग्रहण को स्वीकृति दे दी है।
वर्वेंटा होल्डिंग्स लिमिटेड (अधिग्राहक) एक निवेश होल्डिंग कंपनी है। वर्तमान में, इसका भारत में कोई संचालन नहीं है।
यस बैंक लिमिटेड (लक्ष्य) एक बैंकिंग कंपनी है जो बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने से जुड़ी है।
आयोग ने कुल प्रदत्त शेयर पूंजी के 10 प्रतिशत तक की इक्विटी प्रतिभूतियों के अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावित संयोजन और अधिग्रहणकर्ता (प्रस्तावित संयोजन) द्वारा लक्ष्य के मतदान अधिकारों को स्वीकृति दे दी है।
सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र जारी होगा
*****
एमजी/एएम/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1869866)
आगंतुक पटल : 196