भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स द्वारा यस बैंक लिमिटेड की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
Posted On:
20 OCT 2022 8:56PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा यस बैंक लिमिटेड (लक्ष्य) की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।
प्रस्तावित संयोजन अधिग्रहणकर्ता से संबंधित है, जो इक्विटी शेयरों और अधिकार पत्रों की खरीद के माध्यम से लक्ष्य के कुल चुकता शेयर पूंजी के 10 प्रतिशत तक और वोट देने के अधिकारों का अधिग्रहण करेगा।
अधिग्रहणकर्ता एक नवगठित विशेष प्रयोजन कंपनी है (मॉरीशस गणराज्य में निगमित) और पूरी तरह से सीए मारन्स इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस गणराज्य में निगमित) के स्वामित्व में है, जिसे अंततः कार्लाइल ग्रुप इंक के सहयोगियों द्वारा प्रबंधित कोष के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। अधिग्रहणकर्ता एक निवेश इकाई है और भारत में यह कोई व्यवसाय नहीं करती है।
कार्लाइल ग्रुप इंक, एक वैश्विक निवेश कंपनी है, जो 3 निवेश क्षेत्रों में विश्व स्तर पर निवेश करने वाले कोषों का प्रबंधन करती है: (ए) वैश्विक निजी इक्विटी (कॉर्पोरेट निजी इक्विटी, रियल एस्टेट और प्राकृतिक संसाधन कोष समेत); (बी) वैश्विक ऋण (नकदी ऋण, गैर-नकदी ऋण और वास्तविक परिसंपत्ति ऋण समेत); और (सी) वैश्विक निवेश समाधान (निजी इक्विटी कोषों का कोष कार्यक्रम, जिसमें प्राथमिक कोष, माध्यमिक और संबंधित सह-निवेश गतिविधियां, मिश्रित कोष और अलग से प्रबंधित खाते शामिल हैं)।
लक्ष्य एक बैंकिंग कंपनी है, जो खुदरा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के साथ-साथ कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है। लक्ष्य की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसका नाम यस सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड (वाईएसआईएल) है। लक्ष्य एक सार्वजनिक रूप से नियोजित कंपनी है, जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड में सूचीबद्ध है। लक्ष्य को कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत 21 नवंबर 2003 को एक लिमिटेड कंपनी के रूप में निगमित किया गया था। लक्ष्य और वाईएसआईएल दोनों के पास श्रेणी 1 मर्चेंट बैंकिंग लाइसेंस है, हालांकि, निवेश बैंकिंग, मर्चेंट बैंकिंग और ब्रोकरेज व्यवसाय मुख्य रूप से वाईएसआईएल के माध्यम से संचालित किये जाते हैं।
वाईएसआईएल, पूर्ण पैमाने पर पूंजी बाजार मध्यस्थ है, जो खुदरा, उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों, कॉर्पोरेट और संस्थागत ग्राहकों के लिए ब्रोकिंग, कोष प्रबंधन, निवेश बैंकिंग (एक समर्पित स्थायी निवेश बैंकिंग के तौर-तरीके सहित), मर्चेंट बैंकिंग, अनुसंधान और संस्थागत इक्विटी बिक्री और व्यापार समेत उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है।
सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।
********
एमजी/एएम/जेके
(Release ID: 1869851)
Visitor Counter : 185