खान मंत्रालय

खान मंत्रालय के सचिव श्री विवेक भारद्वाज ने एचसीएल मुख्यालय का दौरा किया, एचसीएल के विशेष अभियान 2.0 पहल की सराहना की

Posted On: 20 OCT 2022 6:04PM by PIB Delhi

एचसीएल के सीएमडी श्री अरुण कुमार शुक्ला ने खान मंत्रालय के सचिव श्री विवेक भारद्वाज के साथ निदेशकों, सीवीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के आज कोलकाता स्थित एचसीएल कॉरपोरेट कार्यालय के पहले दौरे पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001KTOE.jpg

एचसीएल के सीएमडी श्री अरुण कुमार शुक्ला आईएएस व खान मंत्रालय के सचिव श्री विवेक भारद्वाज का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए

एक विस्तृत प्रस्तुति में खान मंत्रालय के सचिव को कंपनी की चालू परियोजनाओं के साथ-साथ संपूर्ण गतिविधियों के बारे में बताया गया। इस बैठक के दौरान श्री विवेक भारद्वाज ने एचसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की और सभी से उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देने का अनुरोध किया।

इस समीक्षा बैठक के बाद श्री विवेक भारद्वाज ने चालू सफाई अभियान, कबाड़ के निस्तारण और पुरानी फाइलों की छंटाई का जायजा लेने के लिए एचसीएल कॉरपोरेट कार्यालय- तामरा भवन के बेसमेंट क्षेत्र का दौरा किया। श्री भारद्वाज के साथ खान मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री उपेंद्र सी. जोशी भी थे।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00230TV.jpg

आईएएस व खान मंत्रालय के सचिव श्री विवेक भारद्वाज विशेष अभियान 2.0 पहल का जायजा लेते हुए

खान मंत्रालय के सचिव ने दशकों से जमा हुए कबाड़ के निस्तारण के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह न केवल राजस्व उत्पन्न करेगा, बल्कि कार्य स्थान को भी स्वच्छ करेगा, वातावरण में सुधार करेगा और सभी को प्रेरित करेगा। जैसा कि कहा जाता है, स्वच्छता, धार्मिकता के नजदीक है।  

विशेष अभियान 2.0 पहल के तहत एचसीएल कॉरपोरेट कार्यालय लगभग 7.5 टन धातु कचरे के निपटान की प्रक्रिया में है। इससे पहले कोलकाता स्थित एचसीएल कॉरपोरेट कार्यालय ने 2,248 पुरानी फाइलों को सावधानीपूर्वक हटाया था और 16,220 को आर्काइव किया था। इस कार्यालय ने जुलाई, 2022 में लगभग 4.6 टन वजन के बेकार कागज और प्लास्टिक आदि का निस्तारण किया था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003OVVC.jpg

श्री विवेक भारद्वाज ने खान मंत्रालय की ओर से प्रशासनिक, नीति और वित्तीय मामलों में हर संभव सहायता व सहयोग देने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कंपनी के शानदार भविष्य के निर्माण के लिए एचसीएल कर्मियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर प्रोत्साहित किया।

****

एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस



(Release ID: 1869738) Visitor Counter : 243


Read this release in: English , Urdu