रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय रेलवे ने अब तक 15 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शुरू किए हैं


मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स सुविधाओं के लिए अगले तीन वर्षों में 100 प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे

Posted On: 19 OCT 2022 4:53PM by PIB Delhi

15 दिसंबर, 2021 को शुरू की गई 'गति शक्ति मल्टी-मोडल कार्गो टर्मिनल' (जीसीटी) के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री की "गति शक्ति" और रेल मंत्रालय की नीति के अनुसरण में गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों को रेल संचालन के लिए विकसित किया जा रहा है। अब तक 15 जीसीटी चालू किए जा चुके हैं और जीसीटी के विकास के लिए लगभग 96 और स्थानों की अनंतिम रूप से पहचान की गई है। अगले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। उद्योग की मांग और कार्गो यातायात की क्षमता के आधार पर जीसीटी के स्थान तय किए जा रहे हैं।

अब तक शुरू किए गए 15 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल निम्नलिखित प्रकार से हैं:

क्रम संख्या

रेलवे

जीसीटी का नाम

सेवारत स्टेशन

1

दक्षिण पूर्व रेलवे

जय बालाजी उद्योग

बराजमादा - बारबिल

2

दक्षिण पूर्व रेलवे

ओएमपीएल (ओडिशा मेटलिक्स)

गोकलपुर

3

पूर्वी तटीय रेलवे

पारादीप ईस्ट क्वे कोल टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड

पीआरडीपी

4

पूर्वी रेलवे

मैथन पावर लिमिटेड साइडिंग

थापर नगर

5

दक्षिण मध्य रेलवे

आईओसीएल

नक्कनडोड्डी/जीटीएल

6

उत्तर पूर्व रेलवे

हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड

नाखा जंगल

7

पश्चिम रेलवे

कंटेनर कॉर्पोरेशन

वरनामा

8

उत्तर सीमांत रेलवे

आईओसीएल (आईओएमबी)

मोइनारबंद

9

उत्तर पश्चिम रेलवे

नायरा इनर्जी लिमिटेड

कैरला (जेयू)

10

दक्षिण मध्य रेलवे

एससीसीएल

सत्तूपल्ली

11

दक्षिण पश्चिम रेलवे

एचपीसीएल

शिवड़ी (एसज़ेडवी)

12

उत्तर पूर्वी रेलवे

अंकुर उद्योग लिमिटेड

सहजंवा

13

उत्तर पूर्वी रेलवे

अदानी एग्री

जसोदा/आईज़ेडटी

14

उत्तर सीमांत रेलवे

एफ़सीआई साईडिंग

सिन्नामरा

15

पूर्वी रेलवे

पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड

पाकुड़

 

गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) को निजी कंपनियों द्वारा विकसित किया जा रहा है और इसे गैर-रेलवे भूमि पर या पूरी तरह से/आंशिक रूप से रेलवे की भूमि पर विकसित किया जा सकता है। गैर-रेलवे भूमि पर विकसित किए जाने वाले जीसीटी के लिए संचालक स्थान की पहचान करेंगे और आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद टर्मिनल का निर्माण करेंगे।

पूर्ण या आंशिक रूप से रेलवे की भूमि पर विकसित किए जाने वाले जीसीटी के लिए रेलवे द्वारा भूमि के स्थान की पहचान की जाएगी और टर्मिनल के निर्माण और संचालन के लिए संचालक का चयन खुली निविदा प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

जीसीटी के सभी नए प्रस्ताव केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। दिनांक 10.10.2022 तक 67 नए प्रस्तावों के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

***

एमजी/एएम/एमकेएस


(Release ID: 1869382) Visitor Counter : 357
Read this release in: English , Urdu , Telugu