शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री धर्मेंद्र प्रधान कल से नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क पर सार्वजनिक परामर्श शुरू करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 18 OCT 2022 5:25PM by PIB Delhi

 

केन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज यहां स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और कौशल के लिए नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क तैयार करने वाली समिति के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सचिव, स्कूल शिक्षा, श्रीमती अनीता करवाल; सचिव, उच्च शिक्षा श्री संजय मूर्ति; अध्यक्ष, एनसीवीईटी; श्री डॉ. निर्मलजीत सिंह कलसी और शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

श्री प्रधान ने कल यानी 19 अक्टूबर, 2022 से नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क पर सार्वजनिक परामर्श की प्रक्रिया शुरू करने को अपनी सहमति दी।

भारत सरकार ने दिनांक 18 नवंबर 2021 को जारी एक आदेश के तहत व्यावसायिक और सामान्य शिक्षा, दोनों के लिए एक नेशनल क्रेडिट अक्यूम्यलेशन एंड ट्रान्सफर फ्रेमवर्क विकसित करने हेतु एक उच्चस्तरीय समिति के गठन को मंजूरी दी थी। यह क्रेडिट फ्रेमवर्क अकादमिक और व्यावसायिक डोमेन/सीखने के घटकों के एकीकरण को सक्षम करेगा और दोनों के बीच लचीलापन और गतिशीलता सुनिश्चित करेगा।

****

एमजी/एएम/आर/डीके-


(रिलीज़ आईडी: 1868916) आगंतुक पटल : 343
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Odia , Kannada