उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया


'लौह पुरुष और भारत के एकीकरण कर्ता को श्रद्धांजलि': उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति ने सरदार सरोवर बांध और आरोग्य वन का दौरा किया, राजस्थान-हरियाणा सम्मान समारोह में भाग लिया

Posted On: 13 OCT 2022 8:44PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने आज 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का दौरा किया, जो अपनी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 'भारत के एकीकरण कर्ता' सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित केवड़िया में स्थापित 182 मीटर लंबी प्रतिमा है।

‘भारत के लौह पुरुष' को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपराष्ट्रपति ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा-

“स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के चरणों में- भारत की सेवा करने के लिए धन्य, स्फूर्तिदायक, ऊर्जावान, प्रेरित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं।

लौह पुरुष और भारत के एकीकरण के सूत्रधार को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

यह प्रतिमा और संग्रहालय हमें स्वतंत्रता सेनानी की ऐतिहासिक उपलब्धियों और महान बलिदानों की याद दिलाते हैं।

सभी देशवासियों, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह है कि वे इस प्रतिमा की यात्रा करें जो राष्ट्रीय तीर्थस्थल है और सरदार के जीवन, दृष्टि, अथक कार्यों और आदर्शों से प्रेरित हों।

 

श्री और श्रीमती धनखड़ ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की और स्मारक के पास विकसित विभिन्न सुविधाओं का दौरा किया, जिसमें सरदार पटेल के जीवन को सूचीबद्ध करने वाला संग्रहालय 'एक भारत श्रेष्ठ भारत दीवार' और दर्शन दीर्घा शामिल है।

 

उपराष्ट्रपति ने केवड़िया में सरदार सरोवर बांध और आरोग्य वन (एक हर्बल उद्यान) का भी दौरा किया। बाद में दिन में, उपराष्ट्रपति ने सूरत में एक सम्मान समारोह - 'राजस्थान-हरियाणा समाज सम्मान समारोह' में भाग लिया।

 

केवड़िया के दौरे के दौरान उनके साथ गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत, गुजरात सरकार के प्रोटोकॉल मंत्री श्री जगदीश पांचाल, जिला प्रशासन के अधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे।

*********
 

एमजी/एएम/केसीवी/डीवी
 



(Release ID: 1867852) Visitor Counter : 170


Read this release in: English , Urdu