संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) ने टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड स्कीम की शुरुआत की

Posted On: 01 OCT 2022 5:03PM by PIB Delhi

यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ), जोकि दूरसंचार विभाग के तहत एक निकाय हैने आधिकारिक तौर पर 01 अक्टूबर, 2022 को टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (टीटीडीएफ) स्कीम की शुरुआत की। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अमृत ​​काल के नए चरण में जन अनुसन्धान का समावेश करने के स्पष्ट आह्वान के अनुरूप है।

टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (टीटीडीएफ) का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में विशिष्ट संचार प्रौद्योगिकी से जुड़े अनुप्रयोगों के संबंध में अनुसंधान एवं विकास को निधि प्रदान करना और दूरसंचार इकोसिस्टम के निर्माण व विकास के लिए अकादमिक, स्टार्ट-अप, अनुसंधान संस्थानों तथा उद्योग जगत के बीच तालमेल बनाना है। इसके अतिरिक्त, इस योजना का उद्देश्य प्रौद्योगिकी स्वामित्व और स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देना, प्रौद्योगिकी सह-नवाचार की संस्कृति विकसित करना, आयात कम करना, निर्यात के अवसरों को बढ़ावा देना और बौद्धिक संपदा का निर्माण करना है। इस योजना के तहत, यूएसओएफ देश भर की जरूरतों को पूरा करने हेतु उपयुक्त मानकों को विकसित करने और अनुसंधान, डिजाइन, प्रोटोटाइप, उपयोग के मामलों, पायलटों और अवधारणा परीक्षण के सबूत के लिए एक इकोसिस्टम बनाने का भी प्रयास कर रहा है। यह योजना घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहित व उसका समावेश करने के लिए भारतीय संस्थाओं को अनुदान देती है।

टीटीडीएफ के लिए प्रस्ताव 01 अक्टूबर, 2022 से आमंत्रित किए जाते हैं।

इस संबंध में, प्रतिभागी यूएसओएफ की आधिकारिक वेबसाइट http://usof.gov.in/TTDF  देख सकते हैं।

***

एमजी/एएम/आर/सीएस



(Release ID: 1864218) Visitor Counter : 383


Read this release in: English , Urdu