गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 'आपदा प्रबंधन में स्वैच्छिकता' विषय के साथ अपना 18वां स्थापना दिवस मनाया

Posted On: 28 SEP 2022 8:52PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज नई दिल्ली में अपना 18वां स्थापना दिवस मनाया। एनडीएमए का दृष्टिकोण "रोकथाम, शमन, तैयारी और प्रतिक्रिया की सशक्त भावना के माध्यम से एक समग्र, सक्रिय, बहु-आपदा उन्मुख और प्रौद्योगिकी-संचालित रणनीति विकसित करके एक सुरक्षित और आपदा प्रतिरोधी भारत का निर्माण करना" है। इस वर्ष के स्थापना दिवस का विषय "आपदा प्रबंधन में स्वैच्छिकता" थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने कहा कि सेवा, समर्पण और परोपकार आपदा मित्रों की पहचान है। आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, आपदा मित्रों ने दिखाया है कि स्वयंसेवा अपने स्वयं के माध्यम से प्रारंभ होती है और एक सुरक्षित और मजबूत भारत के निर्माण के लिए समुदायों का एक साथ आना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एनडीएमए आज सीडीआरआई जैसे आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जिसमें भारत लोगों की जीवन सुरक्षा और एक अधिक सुगठित और सुरक्षित कल के लिए नवाचार प्रौद्योगिकी और योजना के विभिन्न पहलुओं पर 31 देशों का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक दशक पहले, मृत्यु दर बहुत अधिक थी, लेकिन एनडीएमए के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के कारण, जनहानि की संख्या में भारी कमी आई है, आज अपनाए जा रहे अत्यधिक आधुनिक सुरक्षा/बचाव उपायों की सहायता से जनहानि के पिछले रिकॉर्ड की तुलना में इसमें काफी कमी हुई है।

स्वयंसेवा के महत्व को स्वीकार करते हुए गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी भी आपदा में, चाहे सरकारी तंत्र कितना भी तेज क्यों न हो, बाहरी सहायता प्रभावित लोगों तक पहुंचने में समय लेती है और यह समय अंतराल जीवन और आजीविका बचाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए, तत्काल और पहली प्रतिक्रिया स्वयंसेवकों के रूप में प्रभावित समुदाय के भीतर निहित है, जो पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित और सुसज्जित होने पर नुकसान को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां आपदा प्रबंधन पर राष्ट्रीय नीति 2009 में आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवा की आवश्यकता की परिकल्पना की गई है, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आपदा विपदा न्यूनीकरण पर अपने दस सूत्रीय एजेंडे में स्थानीय क्षमताओं और पहलों के निर्माण और आपदा विपदा प्रबंधन में स्वेच्छाचारिता को प्रोत्साहित करने पर भी अधिक जोर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीएमए को राहत केंद्रित दृष्टिकोण से रोकथाम, शमन और पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास के मामले में बेहतर तरीके से निर्माण करने के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण पर अपना ध्यान केंद्रित करने को कहा है।

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), नेहरू युवा केंद्र जैसे अन्य संगठनों के स्वयंसेवकों/कैडेटों के साथ कर्नाटक, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम और उत्तर प्रदेश राज्यों से प्रशिक्षित आपदा मित्र स्वयंसेवकों (एनवाईके), नागरिक सुरक्षा और भारत स्काउट एंड गाइड (बीएसजी) ने समारोह में भाग लिया और कार्यक्रम स्थल पर अपने व्यक्तिगत उपकरणों (ईआरके) के साथ-साथ जिला स्तर के ईईआरआर उपकरणों का भी प्रदर्शन किया।

तकनीकी सत्रों में आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवा पर विचार-विमर्श और अनुभव साझा किए गए। भाग लेने वाले राज्यों ने आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवा पर अपनी सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को साझा किया। गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) अर्थात सीड्स, स्फीयर इंडिया, वर्ल्ड विजन इंडिया और एक्शन एड इंडिया ने स्वयंसेवा के माध्यम से आपदा प्रबंधन में अपने विषय अध्ययनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद, आपदा प्रबंधन और भविष्य में एनएसएस, एनसीसी, एनवाईके, एनएसजी और एनवाईके के कैडेटों/स्वयंसेवकों की संभावित भूमिका पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया, इसके पश्चात प्रधानमंत्री के प्रमुक सचिव डॉ. पी.के मिश्र की अध्यक्षता में एक समापन सत्र आयोजित किया गया। डॉ.पी.के.मिश्र ने कहा कि एनडीएमए और आपदा मित्रों एवं अन्य स्वयंसेवकों के प्रयास आपदा प्रबंधन के अभिन्न अंग हैं।

***

एमजी/एएम/एसएस


(Release ID: 1863322) Visitor Counter : 527


Read this release in: English , Urdu , Telugu