सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

गुवाहाटी में वर्तमान सरायघाट पुल के निकट ब्रह्मपुत्र नदी पर 996.75 करोड़ रुपये की लागत वाले रेल सह सड़क पुल को स्वीकृति दी गई

प्रविष्टि तिथि: 28 SEP 2022 4:12PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कई ट्वीट्स करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गति शक्ति के विजन को आगे बढ़ाते हुए, गुवाहाटी में मौजूदा सरायघाट पुल के निकट ब्रह्मपुत्र नदी पर 996.75 करोड़ रुपये लागत वाली रेल-सह-सड़क पुल परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है। इस खर्च को एनएचएआई और रेल मंत्रालय द्वारा साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एप्रोच/ वायाडक्ट्स यानी पुलों पर आने वाली 322 करोड़ रुपये का लागत एनएचएआई द्वारा वहन की जाएगी।

 

श्री गडकरी ने कहा कि पुल असम के उत्तरी छोर को दक्षिणी छोर यानी ब्रह्मपुत्र नदी के पार गुवाहाटी से जोड़ेगी। उन्होंने कहा, एक बार पुल का निर्माण पूरा होने पर, इससे 75,000 से ज्यादा पीसीयू यानी पैसेंजर कार यूनिट्स के वर्तमान व्यस्त यातायात के साथ नदी पर निर्बाध और रणनीतिक संपर्क मिलेगा।

***

एमजी/एएम/एमपी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1863091) आगंतुक पटल : 310
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Assamese , Punjabi