कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे


श्री तोमर ने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित किया

Posted On: 27 SEP 2022 8:52PM by PIB Delhi

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर आज अपने मंत्रालय के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया के बाली पहुंचे। बाली में श्री तोमर ने कनाडा की कृषि एवं कृषि खाद्य मंत्री सुश्री मैरी क्लाउड बिब्यू तथा ऑस्ट्रेलिया के सहायक व्यापार और विनिर्माण मंत्री श्री टिम आयर्स के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2022-09-27at8.06.16PM3FW4.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2022-09-27at8.06.17PMH1LI.jpeg

अपनी द्विपक्षीय बैठकों में श्री तोमर ने दोनों देशों के मंत्रियों को अगले वर्ष भारत में होने वाले जी-20 कृषि शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इसके अलावा उन्होंने भारत की अगुआई में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष-2023 के लिए उनसे सहयोग का अनुरोध किया। इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के मंत्रियों ने अपनी ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।

***

एमजी/एएम/आरकेजे/एसके    


(Release ID: 1862755) Visitor Counter : 428


Read this release in: English , Urdu , Marathi