सूचना और प्रसारण मंत्रालय
आंतरिक वित्तीय नियंत्रण तंत्र तथा प्रभावी वित्तीय एवं जोखिम प्रबंधन हेतु प्रसार भारती बोर्ड की हाल ही में हुई 169वीं बैठक में बोर्ड के अनुमोदन से प्रसार भारती के भीतर एक आंतरिक लेखा परीक्षा प्रकोष्ठ स्थापित किया गया
Posted On:
19 SEP 2022 5:30PM by PIB Delhi
आंतरिक वित्तीय नियंत्रण तंत्र तथा प्रभावी वित्तीय एवं जोखिम प्रबंधन को सुव्यवस्थित और मजबूत करने हेतु प्रसार भारती बोर्ड की हाल ही में हुई 169वीं बैठक में बोर्ड के अनुमोदन से प्रसार भारती में एक आंतरिक लेखा परीक्षा प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। प्रसार भारती ने भारत सरकार में आंतरिक लेखा परीक्षा संबंधी कार्यप्रणाली को नियंत्रित करने वाले संस्थागत तंत्र और आधुनिकीकरण हेतु एक रोडमैप को सशक्त करने के उद्देश्य से एक बहु-आयामी रणनीति अपनाई है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री अपूर्व चंद्रा द्वारा प्रसार भारती की आंतरिक लेखा परीक्षा नियमावली-2022 का पहला संस्करण नव निर्मित आंतरिक लेखा परीक्षा प्रकोष्ठ (आईएडब्ल्यू) के सभी अधिकारियों और प्रसार भारती के सभी संबद्ध फील्ड यूनिट स्तर के अधिकारियों को अपने आधिकारिक कामकाज में उत्कृष्टता हासिल करने में समर्थ बनाने के उद्देश्य से मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु जारी किया गया है। यह आंतरिक लेखा परीक्षा नियमावली विभिन्न हितधारकों को सुशासन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी और उन्हें मार्गदर्शक उपकरण एवं तकनीक प्रदान करेगी।
यह आंतरिक लेखा परीक्षा नियमावली भारत सरकार/प्रसार भारती द्वारा समय-समय पर जारी किए गए नियमों/आदेशों/निर्देशों के आधार पर इस बात का ध्यान रखते हुए तैयार की गई है कि यह भारत सरकार द्वारा जारी किए गए मूल अधिनियमों/नियमों/वैधानिक संहिताओं एवं प्रासंगिक आदेशों और प्रसार भारती द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना नहीं करे।
प्रसार भारती की आंतरिक लेखा परीक्षा नियमावली के विमोचन समारोह का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री अपूर्व चंद्रा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त सचिव सुश्री नीरजा शेखर, एएस एंड एफए श्री जयंत सिन्हा, संयुक्त सचिव (बी-द्वितीय) श्री सी. सेंथिल राजन, सदस्य (वित्त) श्री डी.पी.एस. नेगी, प्रसार भारती के एडीजी (बी एंड ए) श्री अनिल श्रीवास्तव और प्रसार भारती तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
****
एमजी / एएम / आर
(Release ID: 1861704)
Visitor Counter : 117