इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ओसीपी-1 (ओपन चैलेंज प्रोग्राम-1) और उद्योग 4.0 (कल्पतरु) पर उद्यमिता केंद्र (सीओई) की सॉफ्ट लॉन्चिंग

Posted On: 20 SEP 2022 6:15PM by PIB Delhi

श्री अतुल भट्ट, सीएमडी, आरआईएनएल, चीफ मेंटर (कल्पतरु) और श्री अरविंद कुमार, महानिदेशक, एसटीपीआई (सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया) एवं अध्यक्ष एसटीपीआईनेक्स्ट ने आज वर्चुअल ढंग से उद्योग 4.0 (कल्पतरु) पर प्रतिष्ठित उद्यमिता केंद्र (सीओई) और ओसीपी -1 (ओपन चैलेंज प्रोग्राम -1) की सॉफ्ट लॉन्चिंग की है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/RINLPHOTOSKIL.jpg

इस गतिविधि के पहले चरण में आरआईएनएल ने कुछ समस्या विवरण (आरआईएनएल के उत्पादन क्षेत्र से संबंधित चुनौतियों) को साझा किया जो कि वेबसाइट (https:\\Kalpataru.stpi.in) पर उपलब्ध हैं और इस ओसीपी कार्यक्रम के माध्यम से कल्पतरु परियोजना में काम करने के लिए स्टार्ट-अप्‍स का चयन किया जाएगा।

अपने मुख्य भाषण में  श्री अरविंद कुमार ने कहा कि इस सीओई में उद्योग 4.0 पर काम करने के लिए केवल कंप्यूटर विज्ञान और संबंधित स्नातकों की आम धारणा के विपरीत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज्ञान के साथ इंजीनियरिंग के सभी क्षेत्रों की आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने उल्लेख किया कि (कल्पतरु)  पूरे भारत में सभी 20 एसटीपीआई सीओई की जननी होगी और यह अन्य सभी सीओई को संचालित करेगी।

आरआईएनएल के सीएमडी श्री अतुल भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि एमईआईटीवाई (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय), एसटीपीआई और आरआईएनएल का कंसोर्टियम दरअसल आरआईएनएल, विजाग के अन्य सार्वजनिक उपक्रमों और भारत में अन्य इस्पात उद्योगों में उद्योग 4.0’ को लागू करने में स्टार्ट-अप्स का पोषण करने में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने विशेष जोर देते हुए यह भी कहा कि आरआईएनएल भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत नीति के अनुसार स्टार्ट-अप्स के पोषण में मदद करने और आरआईएनएल की समस्याओं/चुनौतियों को हल करने में उपलब्‍ध अवसरों का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री अतुल भट्ट ने विशाखापत्तनम के सभी प्रमुख उद्योगों एवं कंपनियों जैसे कि एनटीपीसी, एचपीसीएल, बीएआरसी, एचएसवाई, पोर्ट ट्रस्ट, भेल से भी अनुरोध किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कल्पतरु की सेवाओं का उपयोग करें। श्री अतुल भट्ट ने कहा, ‘इस दिशा में अन्य सभी उद्योगों के आपसी सहयोग से उद्योग 4.0 के शीघ्र कार्यान्वयन से भारत लाभान्वित होगा।

श्री केशव आर मुरुगेश, सीईओ, डब्ल्यूएनएस समूह एवं सह-मुख्य मेंटर, कल्पतरु, प्रो. पीवीजीडी प्रसाद रेड्डी, आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति और आरआईएनएल के निदेशक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

स्वागत भाषण डॉ. सीवीडी रामप्रसाद, निदेशक (एसटीपीआई और एसटीपीआई नेक्स्ट)- हैदराबाद ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बी. सुरेश, अपर निदेशक एवं ओआईसी, एसटीपीआई-विशाखापत्तनम ने किया।

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस – 




(Release ID: 1860991) Visitor Counter : 217


Read this release in: English , Urdu