सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नारायण राणे ने राष्ट्रीय एमएसएमई बोर्ड (एनबीएमएसएमई) की 18वीं बैठक की अध्यक्षता की, सूक्ष्म और लघु उद्यमों को देरी से भुगतान का मुद्दा हल करने की आवश्यकता पर बल दिया


पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) और सिक्किम में एमएसएमई को बढ़ावा देने की योजना के लिए पोर्टल का उद्घाटन

Posted On: 14 SEP 2022 5:00PM by PIB Delhi

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री नारायण राणे ने राष्ट्रीय एमएसएमई बोर्ड (एनबीएमएसएमई) की आज यहां आयोजित 18वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर एमएसएमई राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने भी शिरकत की।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/Gallery/PhotoGallery/2022/Sep/H20220914117488.JPG

 

श्री राणे ने पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) और सिक्किम में एमएसएमई को बढ़ावा देने की योजना के लिए पोर्टल का उद्घाटन किया। मंत्री ने उद्यम और एनसीएस पोर्टलों को जोडने का शुभारंभ किया, जिसकी घोषणा बजट 2022 में की गई थी। उद्यम पंजीकरण पोर्टल के संबंध में एमएसएमई मंत्रालय और सामान्य सेवा केंद्र के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/Gallery/PhotoGallery/2022/Sep/H20220914117486.JPG

 

बोर्ड की बैठक के दौरान 23 मार्च, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय एमएसएमई बोर्ड की 17वीं बैठक के लिखित ब्यौरे की पुष्टि की गई। एक्शन टेकन रिपोर्ट में यह देखा गया कि 17वीं बैठक की सभी सिफारिशों को एमएसएमई मंत्रालय द्वारा ध्यान में लिया गया था और संबंधित मुद्दों के उचित समाधान के लिए उचित कार्रवाई की गई है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/Gallery/PhotoGallery/2022/Sep/H20220914117487.JPG

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री नारायण राणे ने आश्वासन दिया कि बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा दिए गए सभी मूल्यवान सुझावों पर उचित विचार किया जाएगा। उन्होंने सकल घरेलू उत्पाद, निर्यात और रोजगार में एमएसएमई क्षेत्र के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने सूक्ष्म और लघु उद्यमों को विलंबित भुगतान के मुद्दे को हल करने की आवश्यकता पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र में एमएसएमई के प्रचार और विकास के लिए एनईआर और सिक्किम से संबंधित पोर्टल के शुभारंभ की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) के साथ उद्यम पोर्टल को जोड़ने का विशेष रूप से उल्लेख किया, जो एमएसएमई क्षेत्र के लिए एनसीएस के रोजगार योग्य जनशक्ति डेटाबेस तक पहुंच के अवसर के रूप में है। एमएसएमई मंत्रालय और कॉमन सर्विस सेंटर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का उल्लेख करते हुए, श्री राणे ने कहा कि यह दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले उद्यमों के लिए सलाह और सहायता का विस्तार करेगा और उन्हें सरकारी योजनाओं और प्राथमिकता क्षेत्र के ऋण का लाभ उठाने में मदद करेगा।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00482U0.jpg

 

बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न उद्योग संघों के पदाधिकारी और अन्य प्रतिनिधि भी शामिल हुए। राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय एमएसएमई मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी

***

एमजी/एएम/केपी/एचबी




(Release ID: 1859294) Visitor Counter : 866


Read this release in: English , Urdu