रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अभ्यास पिच ब्लैक 2022 हुआ संपन्न

प्रविष्टि तिथि: 13 SEP 2022 6:06PM by PIB Delhi

भारतीय वायु सेना का दल ऑस्ट्रेलिया में एक्सरसाइज पिच ब्लैक 22 अभ्यास में कई देशों की सेनाओं के साथ अभ्यास में सफलतापूर्वक भागीदारी के बाद वापस लौट आया है।

एक्सरसाइज पिच ब्लैक 22 की मेजबानी रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स ने अपने डार्विन एयर बेस में की थी। तीन सप्ताह की अवधि तक चले इस अभ्यास में 17 देशों की वायु सेनाओं और 2,500 से ज्यादा सैन्यकर्मियों ने भागीदारी की। आईएएफ के दल में चार सु-30 एमकेआई और दो सी-17 विमान शामिल थे। भाग लेने वाली सेनाएं ने दिन रात बहु विमान युद्धाभ्यासों में भाग लिया, जिसमें जटिल हवाई परिदृश्य, बड़े विमान विन्यास शामिल थे।

इस अभ्यास ने वायु सेनाओं को सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं और अनुभवों को साझा करने का एक अवसर उपलब्ध कराया। इस आयोजन में एक सहयोग की भावना देखी गई, जिससे एक-दूसरे की क्षमताओं को लेकर बेहतर समझ और एक दोस्ताना संबंध बने, जिससे भागीदार देशों के बीच स्थायी संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo(4)(1)SEOD.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo(6)(1)A6HT.jpeg

***

एमजी/एएम/एमपी/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1859034) आगंतुक पटल : 1018
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu