सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई के साथ बैठक की अध्यक्षता की

Posted On: 08 SEP 2022 2:43PM by PIB Delhi

बेंगलुरू में यातायात जाम की समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने पेशेवर एजेंसियों द्वारा सुझाए गए विचारों पर मंत्रणा की।

श्री नितिन गडकरी ने राज्य के अधिकारियों को एनएचएआई से संबंधित मांगों/कार्यों के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और राज्य को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पूरे समर्थन का आश्वासन भी दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001KFA9.jpg

मंत्री महोदय ने यातायात की समस्या को हल करने के लिए बस-पोर्ट, इंटर-मोडल स्टेशन और पार्किंग प्लाजा बनाने के विकल्प तलाशने का भी सुझाव दिया।

राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह, राज्य परिवहन मंत्री श्री बी. श्रीरामुलु, राज्य लोक निर्माण मंत्री श्री सी.सी. पाटिल, राज्य के सांसद पी.सी. मोहन और तेजस्वी सूर्या व केंद्र और राज्य के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

******

एमजी/एएम/जीबी/एसएस


(Release ID: 1857800) Visitor Counter : 300
Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Kannada