कोयला मंत्रालय

अप्रैल-अगस्त 2022-23 में कैप्टिव और कॉमर्शियल कोल ब्लॉकों से कोयला उत्पादन 58% बढ़ा


37 कैप्टिव और कॉमर्शियल खदानों से उत्पादन जारी है, इस साल 11 नई खदानों से उत्पादन शुरू होने की संभावना है

Posted On: 06 SEP 2022 11:57AM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एवं नामित प्राधिकारी ने परियोजना अधिकारियों की मौजूदगी में वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-अगस्त के दौरान कोल ब्लॉकों से कोयले के उत्पादन की समीक्षा की है। अप्रैल-अगस्त 2022-23 के दौरान कोयले का उत्पादन 43.93 मिलियन टन रहा जबकि इसी अवधि में 2021-22 में 27.85 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ था। इस बार 57.74 प्रतिशत अधिक कोयले का उत्पादन हुआ है।

वाणिज्यिक नीलामी सुधारों के तहत 2021 में नीलाम की गई दो खदानें चालू हो गई हैं और यहां से अप्रैल-अगस्त 2022-23 में 2.36 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ है। फिलहाल, 37 कैप्टिव और कॉमर्शियल खदानों से उत्पादन हो रहा है और इस साल कम से कम 11 और नई खदानों से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। इससे देश में कोयले की मांग को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी।

मंत्रालय ने उत्पादन में इस वृद्धि पर कोयला ब्लॉक आवंटियों के प्रयासों की सराहना की है और उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान इन कोल ब्लॉकों से 141.78 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

साथ ही, इस बात पर चिंता भी जताई गई कि परसा ईस्ट और कांता बसन कोल ब्लॉक से उत्पादन बंद हो गया है और परसा कोल ब्लॉक से उत्पादन शुरू नहीं हो सका है। लगातार उत्पादन बंद रहने से इस साल का लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल आ सकती है।

इसके अलावा समीक्षा के दौरान परियोजना से जुड़े लोगों ने अपने प्रयासों के बारे में बताया और उन चुनौतियों के बारे में भी, जिसका उन्होंने सामना किया। कोयला मंत्रालय ने उन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

 

एमजी/एएम/एएस



(Release ID: 1857688) Visitor Counter : 120


Read this release in: Tamil , Kannada , English , Urdu