रक्षा मंत्रालय

सीओई - एसयूआरवीईआई ने भूमि के सर्वेक्षण के लिए ड्रोन छवियों को मानकीकृत किया

Posted On: 07 SEP 2022 6:02PM by PIB Delhi

ड्रोन का उपयोग कर भूमि सर्वेक्षण पर दुनिया का पहला मानक स्थापित करते हुए, रक्षा मंत्रालय के उत्कृष्टता केंद्र - उपग्रह और मानव रहित रिमोट व्हीकल इनिशिएटिव (सीओई-एसयूआरवीईआई) ने तकनीकी मापदंडों को निर्धारित करते हुए एक ड्राफ्ट अवधारणा पत्र प्रकाशित किया है जो इमेजेज़ का अनुमान लगाने के लिए ड्रोन सर्वेक्षण उत्पादन की गुणवत्ता के एक संदर्भ मानक के रूप में काम कर सकता है। सीओई-एसयूआरवीईआई ने भूमि सर्वेक्षण के उद्देश्य से ड्रोन इमेजेज़ की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने हेतु समान मानकों को निर्धारित करने के लिए हितधारकों से इस संबंध में टिप्पणियों का अनुरोध किया है।

यह स्मरण रखा जा सकता है कि वर्तमान में भूमि सर्वेक्षण के उद्देश्य से ड्रोन के उपयोग से प्राप्त इमेजेज़ के मूल्यांकन के लिए कोई समान मानदंड मौजूद नहीं है। यह ड्रोन इमेजरी आउटपुट पर पोस्ट-प्रोसेसिंग विश्लेषण करने में एक चुनौती पेश करता है, एआई और एमएल टूल का उपयोग करके ड्रोन डेटा से प्रासंगिक जानकारी निकालने की क्षमता को प्रतिबंधित करता है।

सीओई-एसयूआरवीईआई ने अपने ज्ञान भागीदारों के साथ मिलकर ड्रोन सर्वेक्षण आउटपुट के लिए ड्राफ्ट मानकों को विकसित करने का बीड़ा उठाया है एवं ड्रोन समुदाय तथा अन्य हितधारकों के साथ विचार और व्यापक परामर्श प्राप्त करने के लिए इसे प्रकाशित किया है। ड्राफ्ट मानकों में ड्रोन आउटपुट की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए 19 पैरामीटर और इमेज गुणवत्ता का अनुमान लगाने के लिए 8 एक्सटेंशन मैट्रिक्स / तकनीकें निर्धारित की गई हैं, इसके अलावा नमूना बेंचमार्किंग का संकेत दिया गया है।

****

एमजी/एएम/एबी/वाईबी



(Release ID: 1857635) Visitor Counter : 302


Read this release in: English , Urdu , Marathi