मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय

डॉ एल मुरुगन ने रियासी में मत्स्य पालन फार्म का दौरा किया, ज्योतिपुरम गौशाला, रियासी में लम्पी स्किन रोग के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी शुरू किया


डॉ एल मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत आत्मानिर्भर भारत अभियान के हिस्से के रूप में, सरकार विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में मछली के अंतर्देशीय उत्पादन पर ध्यान केंद्रित कर रही है

Posted On: 27 AUG 2022 7:42PM by PIB Delhi

केंद्रीय मत्स्य पालन, डेयरी, पशुपालन और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री, डॉ एल मुरुगन ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत आत्मानिर्भर भारत अभियान के हिस्से के रूप में, सरकार विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में मछली के अंतर्देशीय उत्पादन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। डॉ एल मुरुगन ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक मत्स्य पालन फार्म और प्रजनन केंद्र का दौरा करते हुए यह बात कही।

 


अपने दौरे के दौरान श्री मुरुगन ने मछली किसानों के साथ बातचीत की और उन्हें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएसवाई) के तहत मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए मछलियों के बीज सौंपे।

मंत्री ने किसानों को मछली पालन में नवीनतम तकनीक अपनाने की सलाह दी ताकि वे मुख्यधारा में आ सकें और खपत और निर्यात की मांगों को पूरा कर सकें, खासकर ताजे पानी के मछली उत्पादन में।

श्री मुरुगन ने आगे कहा कि सरकार अंतर्देशीय मत्स्य पालन जैसे रीसर्क्युलेटिंग एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस) और ताजे पानी की मछली को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में अंतर्देशीय मछली पकड़ने को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और पहाड़ी क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद पहली बार रुपये का निवेश किया गया है। मत्स्य पालन क्षेत्र में आठ वर्षों के भीतर 32,000 करोड़ रुपये कमाए गए हैं और परिणाम किसी के भी देखने के लिए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस निवेश से देश में नीली क्रांति हो रही है।

उन्होंने कहा कि पीएमएमएसवाई प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है।

डॉ एल मुरुगन ने जिले के ज्योतिपुरम गौशाला में लम्पी स्किन रोग के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी शुरू किया। यह अभियान पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।

*******


एमजी/एएम/वीएस



(Release ID: 1855372) Visitor Counter : 153


Read this release in: English , Urdu , Telugu