वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आयकर विभाग ने गुजरात में तलाशी अभियान चलाया

प्रविष्टि तिथि: 23 AUG 2022 8:10PM by PIB Delhi

आयकर विभाग ने मुख्य रूप से सिरेमिक टाइलों के निर्माण और व्यापार में शामिल एक व्यापारिक समूह के खिलाफ 09 अगस्त,2022 को तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान के दौरान, राजकोट, मोरबी, अहमदाबाद, रायपुर, गुवाहाटी, गुड़गांव और कोलकाता में फैले कुल 36 परिसरों की जांच की गई। इस तलाशी अभियान में ऐसे लोगों पर भी शिकंजा कसा गया है जो इस समूह को धन मुहैया कराने में शामिल हैं।

तलाशी अभियान के दौरान, दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक सबूत मिले हैं और इन्हें जब्त किया गया है। इन साक्ष्यों के शुरूआती जांच से पता चलता है कि यह समूह विभिन्न तरीकों को अपनाकर बड़े पैमाने पर कर चोरी में संलिप्त है, जिसमें खातों के अलावा बाहर बेहिसाब नकद बिक्री, बिक्री के चालान के तहत और फर्जी खरीद की बुकिंग शामिल है। समूह को संबंधित पक्षों से फर्जी असुरक्षित ऋणों और कोलकाता स्थित जाली कंपनियों से शेयर पूंजी के माध्यम से बेहिसाब रकम जमा करने में भी संलिप्त पाया गया है।

इसके अलावा, धन मुहैया करने में शामिल गुजरात के एक व्यक्ति के माध्यम से भी आवास प्रविष्टियों का उपयोग करके नियमित खाताबही में भी बेहिसाब धन की हेरफेर करने में समूह के शामिल होने का संकेत देने वाले भी कई सबूत मिले हैं।

अब तक की गई तलाशी कार्रवाई में 300 करोड़ रुपये से अधिक के नकद ऋण सहित 100 करोड़ रूपए के बेहिसाब लेनदेन का भी पता चला है।

फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।

***

एमजी/एएम/एसएस/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1854163) आगंतुक पटल : 201
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu