कंपनी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार 2020 के विजेताओं और सम्मानजनक उल्लेखों की घोषणा की

प्रविष्टि तिथि: 18 AUG 2022 4:51PM by PIB Delhi

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने उन कंपनियों को सम्‍मानित करने के लिए वार्षिक राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पुरस्कारों की शुरुआत की जिन्होंने अपनी अभिनव और टिकाऊ सीएसआर पहलों के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। ये पुरस्कार भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर के सर्वोच्च सम्मान हैं।

राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार (2020) में तीन चरणों वाली प्रक्रिया कोविड-19 महामारी के दौरान अपनाई गई है। कंपनियों की प्रस्तुतियों और सीएसआर विशेषज्ञों एवं ग्रैंड ज्‍यूरी की स्वतंत्र आकलन रिपोर्टों के आधार पर तीन पुरस्कार श्रेणियों में 20 पुरस्कार विजेताओं और 17 सम्मानजनक उल्लेख (विशेष रूप से सराहना) को नीचे दी गई सूची के अनुसार चुना गया है:

 

राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार – 2020

विजेताओं और सम्मानजनक उल्लेख की सूची

श्रेणी 1:

सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार

 

उप-श्रेणी 1.1: 100 करोड़ रुपये के बराबर और उससे अधिक उपयुक् सीएसआर खर्च करने वाली कंपनियां

विजेता

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड

 

उप-श्रेणी 1.2:10 करोड़ रुपये के बराबर उससे अधिक 100 करोड़ से कम उपयुक् सीएसआर खर्च करने वाली कंपनियां

विजेता

टाटा स्टील लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

टेक महिंद्रा लिमिटेड

 

उप-श्रेणी 1.3: 1 करोड़ रुपये के बराबर उससे अधिक 10 करोड़ से कम उपयुक् सीएसआर खर्च करने वाली कंपनियां

विजेता

क्रिसिल लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड

 

उप-श्रेणी 1.4 : 1 करोड़ रुपये से कम उपयुक् सीएसआर खर्च करने वाली कंपनियां

एमएसएमई विजेता

विंगीफाई सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड

 

श्रेणी 2:

आकांक्षी जिलों/दु्र्गम इलाकों में सीएसआर के लिए सीएसआर पुरस्कार

 

 उप-श्रेणी 2.1: उत्तर भारत

विजेता

आईटीसी लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड

 

 

उप-श्रेणी 2.2: पूर्वोत्तर भारत

विजेता

उत्तर पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

 

उप-श्रेणी 2.3: पूर्वी भारत

विजेता

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को)

 

 

उप-श्रेणी 2.4: पश्चिमी भारत

विजेता

टाटा कम्युनिकेशंस ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड

 

 

उप-श्रेणी 2.5: दक्षिण भारत

एमएसएमई विजेता

अवंटेल लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

अशोक लेलैंड लिमिटेड

 

श्रेणी 3:

राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में योगदान के लिए सीएसआर पुरस्कार

 

उप-श्रेणी 3.1: शिक्षा

विजेता

टाटा स्टील लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

बीएमडब्ल्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

 

 

उप-श्रेणी 3.2: कौशल विकास और आजीविका

विजेता

टेक महिंद्रा लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड

 

 

 

 

 

 उप-श्रेणी 3.3: कृषि और ग्रामीण विकास

विजेता

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड

 

 

उप-श्रेणी 3.4: स्वास्थ्य, सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता

विजेता

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

 

 

उप-श्रेणी 3.5: पर्यावरण, सतत विकास और सौर ऊर्जा

विजेता

तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

बजाज ऑटो लिमिटेड

 

 

उप-श्रेणी 3.6: महिला एवं बाल विकास

विजेता

गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड

 

 

उप-श्रेणी 3.7: प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन

विजेता

आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड

 

 उप-श्रेणी 3.8: खेलों को बढ़ावा देना

विजेता

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड

 

 

 उप-श्रेणी 3.9: झुग्गी बस्ती क्षेत्र का विकास

विजेता

एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

 

 

उप-श्रेणी 3.10: धरोहर, कला और संस्कृति

एमएसएमई विजेता

एलिन एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड

 

 

उप-श्रेणी 3.11: दिव्यांगों को सहायता

विजेता

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड

सम्मानजनक उल्लेख

एडीपी प्राइवेट लिमिटेड

 

सीएसआर पुरस्कारों के बारे में

सीएसआर पुरस्कारों का उद्देश्‍य कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 135 के तहत कंपनियों द्वारा उठाए जाने वाले सीएसआर कदमों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। प्रत्येक वर्ष तीन मुख्य श्रेणियों अर्थात सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार, आकांक्षी जिलों/दुर्गम इलाकों में सीएसआर के लिए सीएसआर पुरस्कार और राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में योगदान के लिए सीएसआर पुरस्कार में 20 पुरस्कार तक प्रदान किए जाते हैं। सराहनीय सीएसआर कदम उठाने वाली कंपनियों को समान संख्या में सम्‍मानजनक उल्लेख भी दिए जाते हैं।

'सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार' श्रेणी में पुरस्कार कुल उपयुक्‍त सीएसआर खर्च के आधार पर संबंधित कंपनी की सराहना के लिए हैं, ‘आकांक्षी जिलों/दुर्गम इलाकों में सीएसआर के लिए सीएसआर पुरस्कार’ दरअसल आकांक्षी जिलों, दुर्गम इलाकों / अशांत क्षेत्रों, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों, इत्‍यादि में सीएसआर प्रयासों के आधार पर संबंधित कंपनी की सराहना के लिए हैं, और ‘राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में योगदान के लिए सीएसआर पुरस्कार’ श्रेणी में पुरस्कारों का चयन राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सीएसआर परियोजनाओं के योगदान के आधार पर किया जाता है। इन तीनों मुख्य श्रेणियों में से प्रत्येक श्रेणी में एक पुरस्कार एमएसएमई के लिए आरक्षित है।

राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कारों के लिए तीन चरणों वाली एक कठोर प्रक्रिया अपनाई जाती है:

ए) भारत सरकार, सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रालयों/विभागों के माध्यम से राष्ट्रीय सीएसआर डेटा पोर्टल (www.csr.gov.in) पर ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए जाते हैं; तीन प्रोफेशनल संस्थान ये हैं: द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया; और विभिन्न व्यापार एवं उद्योग मंडल।

बी) नामांकनों की शॉर्टलिस्टिंग (चयन) की जाती है और शॉर्टलिस्ट की गई कंपनियों से विस्तृत प्रस्तुतियां आमंत्रित की जाती हैं। इसके बाद शॉर्टलिस्ट की गई कंपनियों की सीएसआर परियोजनाओं और विस्तृत प्रस्तुतियों में किए गए दावों का फील्ड सत्यापन पुरस्कारों की ग्रैंड ज्‍यूरी के मार्गदर्शन में स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा किया जाता है।

सी) ग्रैंड ज्‍यूरी इस विशेषज्ञ समिति की रिपोर्टों पर विचार करती है एवं उन्‍हें परखती है और समस्‍त श्रेणियों एवं उप-श्रेणियों में विजेताओं और सम्‍मानजनक उल्लेखों की सिफारिश करती है।

प्रथम राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार 29 अक्टूबर 2019 को भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक औपचारिक समारोह में प्रदान किए गए थे। प्रथम चक्र में पुरस्कार की विभिन्न उप-श्रेणियों में कुल मिलाकर 19 विजेता और समान संख्या में सम्‍मानजनक उल्लेख थे।

***

एमजी/एएम/आरआरएस /वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1852991) आगंतुक पटल : 673
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali